Simran Singh Passed Away: नए साल से महज 6 दिन पहले मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और फ्रीलांस रेडियो जॉकी सिमरन सिंह का निधन हो गया है। सिमरन सिंह ने महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, इस खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
यह भी पढ़ें: Kiara Advani की क्रिसमस ड्रेस ने खींचा ध्यान, यूजर्स बोले- पोल्का डोट..समझ रहो?
नहीं रहीं इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह
हर कोई हैरान है कि इतनी कम उम्र में सिमरन दुनिया छोड़कर चली गई हैं, उनके फैंस और परिवार इस खबर से सदमे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन सिंह की लाश उनके गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट में मिली है, घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फ्लैट में मिली सिमरन की लाश
सिमरन सिंह की फैमिली जम्मू कश्मीर में रहती हैं और वो गुरुग्राम सैक्टर 47 के एक फ्लैट में किराए पर रहती थीं। जहां से पुलिस को उनकी डेड बॉडी मिली है और पुलिस के मुताबिक, सिमरन के साथ एक शख्स भी यहां पर रहता था। उसी शख्स ने सिमरन की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी।
Popular influencer RJ #SimranSingh found dead in Gurugram, cops suspect case of suicide: REPORTShttps://t.co/DWjzVcMc19
— India Forums (@indiaforums) December 26, 2024
परिवार का सुसाइड से इनकार
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर सिमरन सिंह को इलाके के पार्क हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि परिजनों ने किसी भी तरह के सुसाइड जैसी बात से इनकार किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर थे 7 लाख फॉलोअर्स
फ्रीलांस रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ सिमरन सिंह काफी फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख के करीबन फॉलोअर्स थे। सिमरन बहुत मजेदार वीडियो शेयर करती थीं और उनके वीडियो काफी तेजी से वायरल भी होते थे। सिमरन सिंह की अचानक मौत से हर किसी को झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: Amrapali Dubey को इस भोजपुरी एक्टर से लगता है डर? पोस्ट कर बोलीं- ‘जब आप सामने…’