सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ने ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस खास दिन को मेकर्स ने इसी लिए सेलेक्ट किया था क्योंकि इससे पहले ईद के मौके पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्में हिट रही हैं। ऐसे में सिकंदर से भी यही उम्मीद थी कि यह फिल्म भी इतिहास दोहरा सकती है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर तो एवरेज कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन भी कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि ईद वाले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं।
दूसरे दिन सिकंदर की कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सिकंदर ने रिलीज के पहले दिन यानी 30 मार्च को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 55 करोड़ रुपये हो गई है।
दुनियाभर में कैसा रहा प्रदर्शन?
सिर्फ भारत ही नहीं, सिकंदर ने ग्लोबल मार्केट में भी शानदार ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में करीब 54 करोड़ रुपये कमाए थे। ये आंकड़ें सलमान खान की पिछली फिल्मों की तुलना में काफी मजबूत शुरुआत मानी जा रही है। ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर के लिए पहला वीकेंड बेहद खास होने वाला है। अगर फिल्म इसी तरह से कमाई करती रही, तो जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिकी रहती है।
यह भी पढे़ं: महाकुंभ में वायरल गर्ल को मुंबई ले जाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
फिल्म को लेकर कैसा रहा रिस्पॉन्स
फिल्म को लेकर दर्शकों काअलग-अलग रिस्पॉन्स आ रहा है। एक तरफ सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेज हैं। वहीं समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की कहानी और निर्देशन में नयापन नहीं है। सिकंदर की स्क्रिप्ट में ठोस पकड़ नहीं है और कई सबप्लॉट अधूरे रह गए हैं। हालांकि एक्शन सीक्वेंस और सलमान खान की स्क्रीन प्रेजेंस की काफी तारीफ की जा रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट
सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। इसके अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढे़ं: कैसी थी मीना कुमारी-कमाल अमरोही की प्रेम कहानी, सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने शेयर की भावुक यादें