Sikandar Advance Booking: सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज अब महज 5 दिन बाकी है और आज से ही फिल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग शुरू हुई है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म का आना उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है, फिल्म का हाल ही में ट्रेलर आउट हुआ है, जिसके देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। फैंस काफी टाइम से एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही मेकर्स ने इसका ऐलान किया। फैंस ने धड़ल्ले से टिकटें खरीदना चालू कर दिया। एडवांस बुकिंग कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘सिकंदर’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के लिए रेडी है, चलिए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने अब तक कितनी टिकटें बिक गई हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर दर्शकों की पहली पसंद बनी ये वेब सीरीज, इस हफ्ते टॉप 9 में कौन-कौन?
2025 की मोस्ट अवेडेट फिल्म
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को साल 2025 की IMDb पर मोस्ट अवेटेड मूवी माना जा रहा है और इस फिल्म को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं। सलमान के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं और विलेन भी सबके फेवरेट ‘कटप्पा’ यानी सत्यराज हैं। जी हां, ‘सिकंदर’ में विलेन के रोल में सत्यराज नजर आने वाले हैं, उनके अलावा मूवी में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे।
‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
सलमान खान की मूवी पहले ही दिन शानदार कमाई करने वाली हैं और इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बन सकती है। ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही देशभर में एक बाद एक धड़ल्ले से टिकटें बिकना शुरू हो चुकी हैं और खास बात यह है कि फिल्म ने महज कुछ घंटों में करोड़ों का आंकड़ा छू लिया है। Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक, 25 मार्च दोपहर 2 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए ‘सिकंदर’ की अब तक 40,936 टिकटों की बिक्री हो चुकी है और देशभर के 7952 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है, ये संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।
‘सिकंदर’ का प्री-सेल्स बुकिंग कलेक्शन
सलमान खान के देशभर में फैन मौजूद हैं, जो उनकी फिल्म के सिनेमाघर में आने का इंतजार करते हैं। अगर देखा जाए तो सलमान खान की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करती है, जिसमें अब ‘सिकंदर’ का नाम भी शुमार होने की कगार पर है। पहले दिन शाम तक ही भाईजान की फिल्म ने ब्लॉक सीटों को मिला कुल 5.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब देखना होगा कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।
यह भी पढ़ें: Dhanashree -Yuzvendra का क्यों हुआ तलाक, असली वजह आई सामने?