Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Shyam Benegal Funeral: नम आंखों से सेलेब्स देंगे आखिरी विदाई, कब होगा अंतिम संस्कार

Shyam Benegal Funeral: दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल किडनी से जुड़ी बीमारियों से लड़ रहे थे, उन्होंने 23 दिसंबर को आखिरी सांस ली। आज कब और कहां फिल्म निर्माता और डायरेक्टर श्याम बेनेगल को आखिरी विदाई दी जाएगी।

Shyam Benegal
Shyam Benegal

Shyam Benegal Funeral: सिनेमा जगत के दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को निधन हो गया है, उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। करिश्मा कपूर से लेकर हर बड़ा दिग्गज श्याम बेनेगल की मौत पर शोक जता रहा है, आज डायरेक्टर श्याम बेनेगल को आखिरी विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहे थे श्याम बेनेगल? निधन के बाद वायरल हुई ये तस्वीर

आज निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल किडनी से जुड़ी बीमारियों से लड़ रहे थे, उन्होंने 23 दिसंबर को आखिरी सांस ली। सिनेमा की दुनिया के श्याम बेनेगल बड़ा नाम थे, पेडर रोड पर स्थित उनके घर पर उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही आज उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी।

कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

अंतिम यात्रा के बाद मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट (विद्युत शवदाह गृह) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान कई बड़ी फिल्म हस्तियां उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। 14 दिसंबर को श्याम बेनेगल ने शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और दिव्या दत्ता जैसे स्टार्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। श्याम बेनेगल ने कई नए और पुराने स्टार्स के साथ काम किया है,ऐसे में उनके निधन से हर कोई सदमे में है।

राजनेताओं ने भी जताया शोक

श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं और ऐसे में उनकी मौत पर सिर्फ फिल्म जगत ही नहीं बल्कि राजनीतिक जगत के लोग भी शोक जता रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार,मोहन चरण माझी और राहुल गांधी ने श्याम बेनेगल के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 28 दिनों में बनी थी Shyam Benegal की ये फिल्म, थिएटर में रही सिल्वर जुबली

 

First published on: Dec 24, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.