Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

सिर्फ 28 दिनों में बनी थी Shyam Benegal की ये फिल्म, थिएटर में रही सिल्वर जुबली

Shyam Benegal Death: मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। निर्देशक ने बॉलीवुड को कई हिट मूवीज दी हैं। एक मूवी ऐसी है जिसकी शूटिंग महज 28 दिनों में हो गई थी और ये सिल्वर जुबली भी रही थी। आइए आपको भी बताते हैं हम किस मूवी की बात कर रहे हैं।

Shyam Benegal Death: मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। निर्देशक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं 14 दिसंबर को उन्होंने कई सेलेब्स के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। बीते दिन उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम छा गया। उन्होंने इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं अपनी फिल्मों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। आज हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग महज 24 दिनों में हो गई थी। वहीं थिएटर में ये मूवी सिल्वर जुबली भी रही थी। वहीं इस मूवी को नेशनल अवार्ड भी मिला था।

यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Death: किस बीमारी से जूझ रहे थे श्याम बेनेगल? निधन के बाद वायरल हुई ये तस्वीर

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही मूवी

श्याम बेनेगल की इस मूवी में शबाना आजमी, रत्ना पाठक शाह और स्मिता पाटिल ने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। जी हां हम साल 1983 में आई ‘मंडी’ मूवी की बात कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। इस मूवी की खास बात ये थी की ये मूवी सिर्फ 28 दिनों में शूट हुई थी।

100 हफ्तों तक चली मूवी

श्याम बेनेगल ने ‘अनफिल्टर्ड विद समदिश’ पर एक इंटरव्यू में मंडी की शूटिंग के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने वो फिल्म बनाई जो मैं बनाना चाहता था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी कोई मूवी थिएटर में 100 हफ्तों तक चलेगी। ये मूवी सिल्वर जुबली साबित हुई। इस फिल्म का ऑडियंस ने भरपूर आनंद लिया। वहीं इस मूवी में मेरे भी सभी पसंदीदा कलाकार थे।’ मूवी में अमरीश पुरी, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और स्मिता पाटिल थे। वहीं इस मूवी की शूटिंग हैदराबाद में हुई।

मूवी ने जीता था नेशनल अवार्ड

श्याम ने मंडी की शूटिंग शेड्यूल के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था कि जिस समय हम इस मूवी की शूटिंग कर रहे थे उस समय हमें बिल्कुल नहीं लगा था कि ये इतनी कमाल मूवी साबित होगी। मैंने इस मूवी 45 दिनों का शेड्यूल बनाया था, लेकिन ये मूवी महज 28 दिनों में शूट हो गई। वहीं इस मूवी को बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का नेशनल अवार्ड मिला था।

यह भी पढ़ें: Chum Darang बनीं नई टाइम गॉड, पर कुछ ही समय में क्यों छीन ली गई पावर

First published on: Dec 24, 2024 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.