Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

फिल्मी स्टाइल में पति आंद्रेई से मिली थीं Shriya Saran, कपिल शर्मा के शो में बताई लव स्टोरी

Shriya Saran Love Story: द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर पहुंची एक्ट्रेस श्रिया सरन ने पति आंद्रेई कोशेव संग अपनी पहली मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में बताया। दोनों की पहली मुलाकात मालदीव में हुई थी।

Shriya Saran Love Story
Photo Credit- Social Media

Shriya Saran Love Story: कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में तेलुगु फिल्म ‘मिराई’ की स्टारकास्ट पहुंची। इस दौरान तेजा सज्जा, जगपति बाबू, श्रिया सरन और रितिका नायक के साथ कपिल शर्मा ने खूब सारी बातचीत की। कॉमेडियन ने मौका देखकर दृश्यम एक्ट्रेस श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोशेव की पहली मुलाकात का किस्सा भी पूछ लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह पहली बार काफी फिल्मी स्टाइल में आंद्रेई से मिली थीं। दोनों की पहली मुलाकात मालदीव में हुई थी।

गलत फ्लाइट ने मिलाया लाइफ पार्टनर से

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो के दौरान श्रिया सरन से पूछा कि उनकी मुलाकात रशिया के टेनिस प्लेयर यानी आंद्रेई कोशेव से कैसे हुई थी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने गलत फ्लाइट बुक कर ली थी। मेरा जो डाइविंग ट्रिप था, वो अप्रैल में था पर मैं मार्च में मालदीव चली गई। जब मैंने लैंड किया तो मुझे पता चला कि मैंने तो ये बहुत बड़ी गलती कर दी है। मैं अकेले गई थी।’

यॉट पर हुई थी पहली मुलाकात

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मुझे पता चला था कि उसी दिन शाम को एक बहुत सुंदर सी यॉट कम बोट जा रही है, साउथ मालदीव। उसमें एक रूम खाली है, जो डाइविंग बोट है। मैं गई और एक बहुत सुंदर का सनसेट था। मैं खड़ी हुई थी डेक पर, बहुत डरी हुई क्योंकि मैं अकेली थी और किसी को नहीं जानती थी। जब मैं पीछे मुड़ी तो पीछे से आंद्रेई आया। तब मैं पहली बार उनसे मिली थी।’

यह भी पढ़ें: पति पर कंट्रोल करना चाहती हैं Shriya Saran, कपिल शर्मा के शो में फैन से पूछा टिप्स

श्रिया के बारे में नहीं जानते थे आंद्रेई

श्रिया सरन ने अपनी लव स्टोरी का दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए आगे कहा, ‘आंद्रेई उस वक्त मेरे बारे में नहीं जानते थे। मुझे भी उनके बारे में कुछ नहीं पता था। ये खूबसूरत था क्योंकि हम ड्राइव करते रहे और बात करते रहे। कुछ महीने बाद आंद्रेई ने मेरी फिल्म दृश्यम देखी फिर धीरे-धीरे हमारे बीच प्यार शुरू हो गया।’ गौरतलब है कि एक्ट्रेस श्रिया सरन ने साल 2018 में रशियन टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोशेव से शादी की थी। 

First published on: Sep 13, 2025 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.