Shriya Pilgaonkar in Mandala Murders: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में श्रिया के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में वैभव राज गुप्ता, वाणी कपूर और सुरवीन चावला जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। वहीं ये पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। ‘रुक्मिणी देवी’ बन श्रिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर श्रिया की नेटवर्थ कितनी है और वो किन-किन मूवीज-सीरीज में नजर आ चुकी हैं?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mandala Murders में ‘मोक्षा’? ‘बदनाम आश्रम’ और She में भी निभा चुकीं दमदार रोल
‘मिर्जापुर’ से मिली थी पहचान
श्रिया को ‘मिर्जापुर’ सीरीज से पहचान मिली थी। इसमें उन्होंने अली फजल की गर्लफ्रेंड स्वीटी का रोल प्ले किया था। सीरीज में श्रिया को इतना पसंद किया गया था कि वो फैंस की फेवरेट बन गई थी। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक्ट्रेस एक ट्रेंड स्विमर थीं। वहीं एक्ट्रेस को जापानी भाषा भी बोलनी आती है। एक समय था जब वो जापानी ट्रांसलेटर बनना चाहती थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशियोलॉजी की पढ़ाई कर ग्रेजुएशन की।
सुपरस्टार हैं मम्मी-पापा
वहीं पढ़ाई करने के बाद एक्ट्रेस ने भी फिल्मों में आने का सोचा। दरअसल एक्ट्रेस के माता-पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं। श्रिया सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। मां और पिता की राह पर ही चलते हुए श्रिया ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी मूवी ‘एकुलती एक’ से की। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने शाहरुख खान की ‘फैन’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इन मूवीज और सीरीज में आईं नजर
शाहरुख की फैन मूवी के बाद एक्ट्रेस ने ‘द गोन गेम’, ‘भांगड़ा पा ले’ और ‘क्रैकडाउन’ जैसी फिल्में और सीरीज भी कीं। लेकिन श्रिया को असली पहचान ‘मिर्जापुर वेब सीरीज से मिली। इस सीरीज ने उन्हें स्टार बना दिया। वहीं ‘गिल्टी माइंड्स’, ‘द ब्रोकन न्यूज’, ‘ताजा खबर’ और ‘छल कपट’ जैसी सीरीज में भी श्रिया नजर आ चुकी हैं। अब हाल ही में रिलीज हुई ‘मंडला मर्डर्स’ ने उनकी पहचान में चार चांद लगा दिए हैं। उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।
कितनी है नेटवर्थ?
श्रिया की नेटवर्थ की बात करें तो मराठी बायोडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस 10-12 करोड़ की इकलौती मालकिन हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के 10-12 लाख रुपये लेती हैं। एक्ट्रेस ये कमाई अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से करती हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द विदा ले रहीं ये 5 फिल्में, मनोज बाजपेयी की कल्ट क्लासिक भी लिस्ट में शामिल