TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Shoaib Ibrahim ने वीडियो शेयर कर दिया Dipika Kakar का हेल्थ अपडेट, बोले- इलाज में लग सकते हैं दो साल

शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका कक्कड़ के शरीर में अब कोई कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन जो ट्यूमर निकाला गया था वो काफी गंभीर था। उसे 'ग्रेड 3 और खराब रूप से विकसित' ट्यूमर माना गया, जिसका मतलब है कि वह बहुत आक्रामक था और दोबारा होने की संभावना ज्यादा है।

Photo Credit- Utube

अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है। दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ था और उनकी एक महीने पहले सर्जरी हुई थी। अब शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने और दीपिका ने उनके आगे के इलाज के बारे में बताया।

शोएब ने क्या कहा?

शोएब ने कहा कि फिलहाल दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन जो ट्यूमर निकाला गया था वो काफी गंभीर था। बायोप्सी रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार, ट्यूमर ‘ग्रेड 3 और खराब रूप से विकसित’ था यानी यह बहुत आक्रामक था और दोबारा होने की संभावना है। पहले उन्हें लगा था कि ट्यूमर हटाने के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स ने चिंता बढ़ा दी।

शोएब ने बताया कि अब दीपिका का इलाज शुरू होगा। लिवर कैंसर के इलाज के दो तरीके होते हैं एक इम्यूनोथेरेपी और दूसरा टारगेटेड थेरेपी। फिलहाल दीपिका को ओरल मेडिसिन दी जाएगी। अगर बाद में कैंसर सेल्स नजर आते हैं तो दवाओं की मात्रा बढ़ाई जाएगी या इम्यूनोथेरेपी दी जाएगी। ये इलाज एक साल से दो साल तक चल सकता है और हर तीन हफ्ते में स्कैन किया जाएगा।

पिछले महीने दीपिका की लंबी सर्जरी हुई थी

दीपिका ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में बताया था कि पेट में दर्द के बाद जब उन्होंने चेकअप कराया तो पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो स्टेज 2 कैंसर निकला। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया। पिछले महीने उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी।

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan को लेकर Amaal Mallik ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले- ‘सुशांत की तरह उन्हें भी…’

 

First published on: Jul 05, 2025 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.