अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है। दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ था और उनकी एक महीने पहले सर्जरी हुई थी। अब शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने और दीपिका ने उनके आगे के इलाज के बारे में बताया।
शोएब ने क्या कहा?
शोएब ने कहा कि फिलहाल दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन जो ट्यूमर निकाला गया था वो काफी गंभीर था। बायोप्सी रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार, ट्यूमर ‘ग्रेड 3 और खराब रूप से विकसित’ था यानी यह बहुत आक्रामक था और दोबारा होने की संभावना है। पहले उन्हें लगा था कि ट्यूमर हटाने के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स ने चिंता बढ़ा दी।
शोएब ने बताया कि अब दीपिका का इलाज शुरू होगा। लिवर कैंसर के इलाज के दो तरीके होते हैं एक इम्यूनोथेरेपी और दूसरा टारगेटेड थेरेपी। फिलहाल दीपिका को ओरल मेडिसिन दी जाएगी। अगर बाद में कैंसर सेल्स नजर आते हैं तो दवाओं की मात्रा बढ़ाई जाएगी या इम्यूनोथेरेपी दी जाएगी। ये इलाज एक साल से दो साल तक चल सकता है और हर तीन हफ्ते में स्कैन किया जाएगा।
पिछले महीने दीपिका की लंबी सर्जरी हुई थी
दीपिका ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में बताया था कि पेट में दर्द के बाद जब उन्होंने चेकअप कराया तो पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो स्टेज 2 कैंसर निकला। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया। पिछले महीने उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी।
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan को लेकर Amaal Mallik ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले- ‘सुशांत की तरह उन्हें भी…’