Shilpa Shirodkar Evicted: बिग बॉस 18 से फिनाले से चंद दिन पहले शिल्पा शिरोडकर बेघर हो गई हैं। शिल्पा के इविक्ट होते ही बिग बॉस 18 को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। ईशा सिंह, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल फिनाले में पहुंचे हैं। शिल्पा शिरोडकर का आउट होने के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने 2 घरवालों पर अपनी भड़ास निकाली है। आइए बताते हैं कि यह 2 कंटेस्टेंट कौन हैं, जिन पर शिल्पा ने अपना गुस्सा निकाला है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर अटैक के बाद Kareena Kapoor का वीडियो आया सामने, नाइट ड्रेस में दिखीं एक्ट्रेस
शिल्पा ने किसे बताया पजेसिव
शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 18 से आउट होने के बाद ईशा सिंह और रजत दलाल को लेकर काफी शॉकिंग बातें की हैं। घर में जहां वो ईशा को अपनी बेटी की तरह मानती थीं। वहीं, शो से निकलते ही शिल्पा ने ईशा सिंह को ही एक्सपोज कर दिया है। शिल्पा ने ईशा को लेकर कहा कि वो अविनाश और विवियन को लेकर काफी पजेसिव थी। ईशा सिंह को लेकर शिल्पा ने यह भी कहा था कि उनको लग रहा था कि उनके अलावा ईशा सिंह शो से नॉमिनेट हो सकती हैं।
इस कंटेस्टेंट से रिश्ता नहीं रखना चाहतीं शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर ने शो से बाहर होने के बाद इंटरव्यू में कहा कि वो रजत दलाल की फैन नहीं है और वो कभी उनकी फैन नहीं थी। रजत दलाल एक ऐसे शख्स हैं, जिनसे वो शो से निकलने के बाद कोई रिश्ता रखना चाहती हैं। इतना ही नहीं वो उनसे कभी मिलना भी नहीं चाहेंगी। रजत को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि वो जिस तरह से खुद को अच्छा दिखा रहे हैं, वो रियल में वैसे नहीं हैं। शो के दौरान भी शिल्पा और रजत को कई बार झगड़ते देखा गया है।
इस कंटेस्टेंट से बताया खास रिश्ता
बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर को सबसे ज्यादा चुम दरांग और करणवीर मेहरा के साथ बातें करते देखा गया है। ऐसे में शिल्पा ने कहा कि उनका रिश्ता चुम दरांग के साथ काफी खास है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वो चुम को विनर के तौर पर देखती हैं। चुम दरांग और करणवीर के अलावा शिल्पा ने विवियन डीसेना को विनर का दावेदार माना है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan अटैक केस पर आया DCP का बयान, बोले- 1 आरोपी की हुई पहचान…