---विज्ञापन---

‘घंमडी औरत’, Shehnaaz Gill की किस बात को सुन भड़के लोग, हुईं ट्रोल

Shehnaaz Gill Trolled: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल को लोग काफी प्यार देते हैं, लेकिन इस बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं, जिसकी वजह उनकी एक बात बन गया है। शहनाज ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसकी वजह से लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

Shehnaaz
Shehnaaz

Shehnaaz Gill Trolled: बिग बॉस 13 से रातोंरात फेमस होने वाली शहनाज गिल अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। सलमान खान की फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ है और इसके अलावा वो पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव हैं। शहनाज गिल का लुक अब पहले से काफी बदल गया है और उनके चाहने वाले अक्सर ही उन पर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं। मगर इस बार शहनाज गिल की बात लोगों के बिल्कुल पसंद नहीं आई है, जिसकी वजह से उनको ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया है।

यह भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karoon 2 एक्ट्रेस की बिगड़ी तबियत, बेहोश हुईं आयशा खान, सेट से वीडियो वायरल

शहनाज गिल का वायरल वीडियो (Shehnaaz Gill Trolled)

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल अब एक्ट्रेस बन गई हैं और ऐसे में उनका कई लोग इंटरव्यू लेते रहते हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का पारा हाई हो गया है। इस वीडियो में शहनाज को एक औरत से बात करते देखा जा सकता है, मगर इस क्लिप में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो लोगों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

किस पर बात पर ट्रोल हुईं शहनाज गिल

शहनाज गिल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लेडी माइक पकड़े शहनाज से कहती हैं कि वो एक ब्रांड लेकर आ रही हैं और उसके लिए उनको वो अपने ब्रांड का फेस बनाना चाहती हैं, जिसके बाद कोई कहता है कि यह आपके साथ कोलाब करने चाह रहे हैं। इसे सुनकर शहनाज बोलती हैं, ‘आपके पास पैसे हैं’,तो वो लेडी कहती हैं, हां अभी भी हैं। शहनाज अपनी बात को पूरा करते हुए कहती हैं, ‘यू कैन नॉट अफोर्ड मी।’ उसके बाद वो उसे अपने मैनेजर से बात करने की सलाह दे देती हैं, शहनाज को इस तरह लेडी से बात करता देख लोग गुस्सा हो गए हैं और उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं।

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

शहनाज गिल के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘घमंडी औरत’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मज़ाक करते समय भी ये सही नहीं’, तीसरे ने बोला, ‘आप मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते?? तू है कौन..ऐसा क्या कर दिया इसने इतना घमंड है’, चौथे यूजर ने कहा, ‘वेरी बैड हम लोगो ने ही इसको माथे पे बैठाया है या देख लो अब’, एक यूजर ने कहा, ‘इस आंटी शहनाज़ का बुरा रवैया अच्छा नहीं है’, अन्य यूजर ने बोला, ‘लोग अनावश्यक बातों पर क्यों हंसते हैं?’ एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कितना इतरा रही है फिलर्स करवा के तुम जैसे लोग ही ऐसे मशहूर करते हो जब ये नकली दयालुता दिखाती है।’

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में एंट्री लेगा ये खतरनाक विलेन? बिग बॉस रह चुका है विनर

 

 

 

First published on: Mar 06, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.