Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला के निधन से हर किसी को तगड़ा झटका लगा है। 27 जून को उनकी अचानक हुई मौत ने फैंस के साथ-साथ परिवार और करीबी दोस्तों को भी सदमे में डाल दिया है। वहीं शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शेफाली की मौत के अंतिम पलों को याद किया है। साथ ही मौत से पहले की कुछ अनसुनी बातें भी साझा की। इस दौरान उनकी दोस्त काफी भावुक हो गईं। आइए आपको भी बताते हैं दिवंगत एक्ट्रेस की दोस्त पूजा ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: दुल्हन की तरह सजी शेफाली की अंतिम विदाई की तस्वीरें देख, श्रीदेवी-दिव्या भारती की यादें हुईं ताजा
घर में हुई थी सत्यनारायण की पूजा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार शेफाली की दोस्त पूजा ने विक्की लालवानी के इंटरव्यू में मौत की कुछ अनसुनी बातें बताई हैं। पूजा ने उस रात को याद करते हुए कहा कि जो मुझे पराग त्यागी और उनके परिवार से पता चला है वो ये है कि घर में एक दिन पहले सत्यनारायण की पूजा हुई थी। जब शेफाली के अंतिम संस्कार के लिए हमें उनके घर में जाने की अनुमति मिली तो हमने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजा हुआ था। इससे साफ था कि घर में पहले पूजा हुई थी और उसके बाद जो हुआ उसने तो सबको झकझोर कर रख दिया।
क्या हुआ था उस रात?
पूजा ने आगे कहा कि शेफाली ने उस रात हमेशा की तरह ही खाना खाया और अपने पति पराग को अपने कुत्ते को घुमाने के लिए कहा। पराग कुत्ते को लेकर बिल्डिंग के कंपाउंड में चला गया। वहीं इसके बाद उनकी हाउस हेल्पर का कॉल पराग के पास आया और उसने कहा कि दीदी की तबियत ठीक नहीं है। इसके बाद पराग ने हेल्पर को कहा कि वो नीचे आकर कुत्ते को घुमाए ताकि पराग ऊपर जा सके। वहीं कुत्ते को हेल्पर को सौंपकर पराग शेफाली के पास ऊपर गए। ऊपर जाकर उन्होंने देखा कि शेफाली की नब्ज चल रही थी लेकिन वो आंखें नहीं खोल रही थी। इसके बाद पराग शेफाली को अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही शेफाली ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी की बात
पूजा ने शेफाली की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अच्छा है कि शेफाली की रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी नहीं आई। वरना पराग को पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ता। वो पहले से ही दुखी है अगर रिपोर्ट में कुछ भी गड़बड़ी पाई जाती तो उसे हर वक्त मीडिया और पुलिस की नजरों में रहना पड़ता, जिससे और ज्यादा चीजें खराब हो जाती। पूजा ये सब बताते हुए काफी इमोशनल भी हो गईं।
यह भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी… वायरल हुई शेफाली जरीवाला की पहली शादी की अनदेखी तस्वीरें