Actress Birthday Special: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने जहां अब तक अपने कई कंटेस्टेंट को स्टार बनाया है. वहीं, कुछ सेलिब्रिटी को अपना कंटेस्टेंट बनाकर एक नई पहचान दी है. अगर बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट की लिस्ट निकाले तो वो काफी लंबी होगी. लेकिन आज हम आपको इस लिस्ट के एक कंटेस्टेंट के बारे में बताने वाले हैं, जिसने ‘बिग बॉस’ में आने से पहले ही लोगों के बीच अपनी एक खास और मजबूत पहचान बना रखी थी. ‘बिग बॉस’ में आने के बाद वो लोगों के बीच और ज्यादा पॉपुलर हो गई. हम बात कर रहे हैं ‘बिग बॉस 13’ की फेमस कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की.
शेफाली की पढ़ाई
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद के एक गुजराती परिवार में हुआ. उनके पापा चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और मां एक बैंक में काम करती थी. शेफाली ने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी आईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में भी ग्रेजुएशन किया है.
यह भी पढ़ें: धुरंधर की धूम के बीच अर्जुन रामपाल ने की सगाई, 2 बच्चों के बाद गर्लफ्रेंड को मिला ये हक
रातोंरात बनी स्टार शेफाली
अपनी पढ़ाई के बाद शेफाली जरीवाला ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी यादगार शुरुआत की. शेफाली ने साल 2002 में सुपरहिट ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो में काम किया. इस गाने ने रिलीज होते ही पूरे देश में तहलका मचा दिया. साथ ही शेफाली भी रातोंरात स्टार बन गई. इसकी वजह से फैंस ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ का नाम दिया. इसके बाद शेफाली ने साल 2004 में आई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया. फिर साल 2011 में आई कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगारू’ में शेफाली ने काम किया.
शेफाली की शादी और निधन
शेफाली जरीवाला ने साल 2004 में सिंगर मीट ब्रदर्स जोड़ी के हरमीत सिंह से शादी की, जिनसे उन्होंने 2009 में तलाक ले लिया. शेफाली का आरोप था कि हरमीत उनके साथ घरेलू हिंसा करते थे. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की. इस साल जून महीने में फेमस ‘कांटा लगा गर्ल’ का 42 साल की उम्र में निधन हो गया.