Sunday, 12 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

40 साल की इस एक्ट्रेस के लिए सपना था पैर पर खड़ा होना, आज डांस ने दिलाई दुनियाभर में पहचान

Actress Success Story: इस एक्ट्रेस ने अपने डांस के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया.

Shakti Mohan birthday Special
डांस ने दिलाई दुनियाभर में पहचान

Actress Success Story: भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी बड़ी और चमकदार है. जहां कुछ लोगों को इस ग्लैमरस दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. वहीं कुछ लोगों को इस वर्ल्ड में अपनी एक पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाने वाले हैं, जिसके लिए पैर पर खड़ा होना भी एक सपने जैसा था. लेकिन कुछ सालों बाद इस एक्ट्रेस ने अपने डांस के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई और यहीं से उनके एक्टिंग करियर के द्वार खुल गए. जिसके बाद इस एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल दिए और बॉलीवुड में भी काम किया. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शक्ति मोहन की.

शक्ति मोहन का करियर

शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को हुआ था. शक्ति मोहन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 2’ से की थी. साल 2010 में उन्होंने अपने कंटेम्पररी और जैज डांस स्टाइल्स से सभी का दिल जीता और ‘डांस इंडिया डांस 2’ की ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद शक्ति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2011 में वह टीवी सीरियल ‘दिल दोस्ती डांस’ में नजर आई, जोकि काफी हिट साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने ‘प्रीत से बांधी ये डोरी राम मिलायी जोड़ी’, ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ‘पुनर्विवाह- जिंदगी मिलेगी दोबारा’, और ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ जैसे सीरियल्स में काम किया.

यह भी पढ़ें: Chhath 2025: ‘उगो हे सूरज देव…’, छठ से पहले भोजपुरी गाना वायरल, YouTube पर मिले 267 मिलियन से अधिक व्यूज

राघव और शक्ति की जोड़ी

इसके अलावा, शक्ति मोहन रेमो डीसूजा के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘डांस प्लस’ के सभी सीजन में जज बनी. इस शो में लोगों को राघव जुयाल और शक्ति मोहन की मस्ती लोगों को काफी पसंद आई.

यह भी पढ़ें: कब और कहां होगा Sabrang Film Awards 2025? सामने आई नॉमिनेशन की लिस्ट

पैरों पर दोबारा खड़ी नहीं हो पाएंगी…

शक्ति मोहन ने अपने कई इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें वो काफी बुरी तरह घायल हो गई थीं. उनके शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई थीं, खासकर उनके पैर काफी ज्यादा चोटिल हो गए थे. डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया था कि वह कभी अपने पैरों पर दोबारा खड़ी नहीं हो पाएंगी. इसके बाद भी शक्ति मोहन ने उम्मीद नहीं हारी और लगातार कोशिश करते हुए न सिर्फ अपने पैरों पर दोबारा खड़ी हुईं, बल्कि अपने डांस के लिए दुनियाभर में पहचानी भी गईं.

First published on: Oct 12, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.