Saturday, 13 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

7 करोड़ में बना था Shah Rukh Khan-Kajol का ये सुपरहिट सॉन्ग, शूटिंग में आईं कई मुश्किलें

Farah Khan on Gerua Song: शाहरुख खान और काजोल के लगभग सभी गाने दर्शकों के दिलों में बसते हैं। एक गाना ऐसा है, जिसे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था।

Gerua Song, shahrukh khan, kajol, farah khan, farah khan vlog, rohit shetty, dilwale movie, dilwale movie song, new dilwale movie
Photo Credit- Social Media

Farah Khan on Gerua Song: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी इंडस्ट्री की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है। ‘माई नेम इज खान’ के बाद 2015 में आई ‘दिलवाले’ में एक बार ये जोड़ी नजर आई थी। वैसे तो फिल्म के सभी गाने हिट हैं लेकिन ‘गेरुआ’ सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि जितना पॉपुलर ये सॉन्ग हुआ उतना ही इसे बनाने में मेकर्स को पैसा लगाना पड़ा। शूट के दौरान भी काफी मुश्किलें आई थी। इसका खुलासा फराह खान ने किया है।

फराह खान ने सुनाया किस्सा

फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अशनीर ग्रोवर और उनकी वाइफ माधुरी के साथ कई सारी बातचीत की। अशनीर ने बताया कि हाल ही में वह वाइफ के साथ आइसलैंड वेकेशन से लौटे हैं। ये सुनते ही कोरियोग्राफर को फिल्म ‘दिलवाले’ का ‘गेरुआ’ सॉन्ग याद आ गया। फराह ने बताया कि शाहरुख खान और काजोल का ये सॉन्ग इकलौता हिंदी गाना है, जिसे आइसलैंड में शूट किया गया था।

यह भी पढ़ें: 22 साल पहले मौत को छूकर वापस आई थीं Tanisha Mukerji, डेब्यू फिल्म के दौरान हुआ हादसा

सॉन्ग का बजट चौंकाने वाला

फराह खान ने व्लॉग में कहा, ‘आइसलैंड कितना महंगा है! सबसे महंगी जगह… हमने सिर्फ दो लोगों के साथ शूट किया था, बजट 7 करोड़ रुपये था। सिर्फ उस एक सॉन्ग (गेरुआ) के लिए। आइसलैंड सबसे महंगी जगह है।’ कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि ‘गेरुआ’ इस फिल्म के सुपरहिट गानों में से एक है। आइसलैंड के टफ और ठंडे मौसम में शूट किया गया ये खूबसूरत लेकिन चुनौतीपूर्ण लोकेशन पर फराह खान और प्रोडक्शन टीम को काफी मुश्किलों को फेस करना पड़ा था।

दिलवाले के बारे में

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले’ को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के अलावा वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी और वरुण शर्मा नजर आए थे। ये एक एक्शन-रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 

First published on: Sep 13, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.