Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Netflix की Sector 36 का ‘बस्सी’ रियल में कहां? क्या बाद में साबित हो पाए उस पर रेप के आरोप

Sector 36: नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसमें इंसानियत को कुछ लोगों ने अपनी हवस मिटाने के लिए ऐसे तार-तार किया है कि देखने वालों को भी घिन आ गई। मूवी है सेक्टर 36 जिसमें बस्सी का किरदार निभाने वाले पढ़ेर के बारे में जानते हैं...

Sector 36

Sector 36: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की हालिया रिलीज फिल्म ‘सेक्टर 36’ (Sector 36) इन दिनों छाई हुई है। ये नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई थी जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन ये पहले बता दें कि फिल्म को वही लोग देखें जिनका दिल पक्का है। दरअसल इसमें सीन इतने घिनौने हैं कि देखने वाले तो घिन आ जाए। विक्रांत मैसी ने प्रेम का किरदार अदा किया है जिसे देख एक बार तो एक्टर से ही घिन आने लगेगी। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। आपको साल 2006 में हुआ निठारी कांड तो याद ही होगा।

उसके मुख्य आरोपी सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को फिल्म में एक्टर ने बखूबी निभाया है। हालांकि फिल्म के एंड में कई सारे सस्पेंस छोड़ दिए जैसे कि पंढेर यानी बस्सी का क्या हुआ? उसे सजा मिली या रिहाई? फिल्म देखते समय ऐसे कई सारे सवाल लोगों के जेहन में आए होंगे। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर बस्सी का क्या हुआ और अब वो कहां है?

क्या है सेक्टर 36 की कहानी

अगर आपने सेक्टर 36 देखी है तो बस्सी के किरदार से तो वाकिफ ही होंगे। वो इंसान जो अपनी नोएडा वाली कोठी में सिर्फ अय्याशी के लिए आता है। बाकी समय में उसका नौकर सुरिंदर कोली ही उस घर की देखभाल करता है। हालांकि फिल्म में सुरिंदर कोली का किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है जिसका फिल्म में प्रेम नाम है। सेक्टर 36 एक असली कहानी पर आधारित है,  जिसमें बच्चों के यौन शोषण के बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।

हद तो तब हो गई जब सुरिंदर कोली ने बच्चों को मार उनके मांस को ही खाया। इसके बाद उनकी बॉडी को कई टुकड़ों में काटकर नाले में फेंक दिया घर के पीछे दफना दिया। दब राज खुला  तो लोग हैरान हो गए। किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई इंसान ऐसा भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें:कभी कमाती थी 10 रुपये, 3 बच्चों के पिता पर आया दिल, ‘औलाद’ के लिए तरसी , ‘संजोग’ से बनी ‘मवाली’

बस्सी उर्फ पढ़ेर पर लगे थे क्या आरोप?

सेक्टर 36 में बस्सी नाम का एक किरदार है जो अपनी नोएडा वाली कोठी में सिर्फ अय्याशी करने के लिए ही आता था। हालांकि असल में उस इंसान का नाम मनिंदर सिंह पंढेर है, जिसे 12 मामलों में फांसी की सजा हुई थी। हालांकि बाद में कोई ठोस सबूत न मिल पाने की वजह से इलाहाबाद पुलिस ने उन्हें बरी कर दिया।

अब कहां हैं मनिंदर सिंह पंढेर

सेक्टर 36 के फेमस किरदार बस्सी का असली नाम तो आपको पता ही चल गया है। इसके अलावा ये भी कि उनपर 12 केस दर्ज हुए थे। निठारी कांड में 19 लड़कियों और एक लड़के के गायब होने की खबर थी। 26 दिसंबर 2006 को नोएडा की कोठी D5 सेक्टर 31 के पास के नाले में और कोठी के पीछे कई नर कंकाल मिले। इससे हह तरफ दहशत फैल गई। हालांकि पढ़ेर रिहा तो हो गया लेकिन अब सवाल ये उठता है कि अब वो कहां है।

कंफर्म तो नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंढ़ेर अब न तो नोएडा वाली कोठी में रहता है और न ही दिल्ली वाले घर में वो जेल से रिहा होने के बाद ही चंडीगढ़ रवाना हो गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब वो वहीं रहता है।

यह भी पढ़ें: मारा धर्मेंद्र को थप्पड़, पार्टियों में खुल्लम-खुल्ला पीती थीं शराब-सिगरेट, एक बेटी सुपरस्टार तो दूसरी रही फ्लॉप

First published on: Sep 23, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.