सुभाष के. झा
फिल्म इंडस्ट्री में सभी के चहेते रहे सतीश कौशिक की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। बेटे को खोने के दर्द ने उनकी और उनकी पत्नी शशि की जिंदगी को झकझोर दिया था। लेकिन साल 2012 में उनके घर फिर से खुशियां लौटीं, जब उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ। आइए जानते हैं उनकी लाइफ की अनसुनी कहानी….
16 साल बाद बने दोबारा पिता
सतीश कौशिक 56 साल की उम्र में फिर से पिता बने। उनकी बेटी वंशिका का जन्म 15 जुलाई 2012 को सरोगेसी के जरिए हुआ। बेटे शानू की महज दो साल की उम्र में मौत के बाद यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। बेटी के जन्म पर सतीश कौशिक ने खुशी जताते हुए कहा था, “भगवान की कृपा से शशि और मुझे एक बेटी मिली है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी है, खासकर मेरी पत्नी के लिए, जो शानू के जाने के बाद से ही दोबारा मां बनने की चाह रखती थीं।”
IVF से मिला जीवन का नया तोहफा
सतीश ने बताया था कि वंशिका के आने के बाद वे और उनकी पत्नी एक बार फिर पहली बार माता-पिता बनने जैसी खुशी महसूस कर रहे हैं। वे हर पल को जी रहे थे, बेटी को खाना खिलाना, उसकी नैपी बदलना और उसके साथ समय बिताना। बता दें कि इस चमत्कार के लिए सतीश ने डॉक्टर हृषिकेश पाई का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था, “वो सिर्फ एक बेहतरीन IVF एक्सपर्ट नहीं, बल्कि हमारे करीबी दोस्त भी हैं। उन्हीं के कहने पर हमने यह कदम उठाया। बेटा खोने के बाद हमारी दुनिया उजड़ गई थी, लेकिन मेडिकल साइंस ने हमें फिर से खुशियों से भर दिया।”
यह भी पढ़ें: समय रैना के बाद अब इस फेमस यूट्यूबर को समन जारी, इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से जुड़ा है मामला
काम से लिया ब्रेक, बेटी बनी प्रायोरिटी
सतीश कौशिक ने बेटी के जन्म के बाद काम से दूरी बना ली थी। उन्होंने कहा था, “अभी शशि और मैं सिर्फ अपनी बेटी के बारे में सोचते हैं। हमारी फैमिली और करीबी दोस्तों को इस सरोगेसी प्रक्रिया की जानकारी थी, लेकिन अब जब वंशिका आ चुकी है, तो हम अपनी खुशी सबसे बांटना चाहते हैं।” बता दें कि आज वंशिका 13 साल की हो चुकी है और अच्छी जिंदगी जी रही है। सतीश कौशिक जहां भी होंगे, अपनी बेटी को देखकर मुस्कुरा रहे होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘दुश्मन’ टीम के खिलाड़ी के खेल की दीवानी हुईं प्रीति जिंटा, अकेले ने ही हरा दी एक्ट्रेस की टीम