हाल में खेले गए आईपीएल मैच जो सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुआ। इस मैच के बाद प्रीति जिंटा अपनी दुश्मन टीम के के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की दीवानी सी हो गईं जब उनकी टीम को अभिषेक ने अकेले ही हरा दिया। एक्ट्रेस ने खिलाड़ी के टैलेंट की तारीफ भी की है।
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
12 अप्रैल 2025 को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली। इस ऐतिहासिक पारी के दम पर हैदराबाद ने 246 रनों का बड़ा लक्ष्य केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीत हासिल की।
प्रीति जिंटा ने टैलेंटेड खिलाड़ी को सराहा
पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा, “आज की रात अभिषेक शर्मा के नाम है! क्या प्रतिभा और क्या अविश्वसनीय पारी। बधाई हो SRH! हमारे लिए आज की रात को भूल जाना और आगे बढ़ना ही बेहतर है। ये टूर्नामेंट की शुरुआत है, ऐसे मैचों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”
टीम की हार के बाद भी खिलाड़ियों की तारीफ
हालांकि पंजाब किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। फिर भी एक्ट्रेस ने अपने खिलाड़ियों की मेहनत की तारीफ की। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/6 का बड़ा स्कोर किया। उन्होंने श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, प्रबसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों की अलग से तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे दमखम से खेला। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले मैचों में हम और भी मजबूत होकर वापसी करेंगे। आज की रात सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की है।”
बता दें कि पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। वहीं टीम में युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी स्पिनर भी मौजूद हैं, जो आगे आने वाले मुकाबलों में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
प्रीति जिंटा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ प्रीति जिंटा फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें: Exclusive: मिमोह ने बताया कैसे मिला ‘खाकी’ में दमदार रोल, करियर में आई मुश्किलों पर खुलकर की बात