Sardar Ji 3 Breaks Record in Pakistan: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मूवी में उनके साथ पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिखाई दे रही हैं। ये ही वजह है कि मूवी को भारत में बैन कर दिया गया है। लेकिन मूवी को भारत के बाहर रिलीज किया गया है और ये मूवी अच्छी कमाई कर रही है। पाकिस्तान में इस मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर मूवी ने पाकिस्तान में कितनी कमाई कर ली है?
यह भी पढ़ें: छोटे नवाब Ibrahim की Sarzameen सीधे OTT पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज
मूवी ने कितनी की कमाई?
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में तीन दिनों में ही 9 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है। 27 जून को रिलीज हुई इस मूवी ने अपनी धांसू कमाई से पाकिस्तान में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये मूवी पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मूवी में दिलजीत और हानिया के साथ-साथ पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी लीड रोल में हैं।
दिलजीत ने पाक ऑडियंस की वीडियो की शेयर
वहीं दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो भी शेयर की थी। इसमें पाकिस्तानी ऑडियंस मूवी को सिनेमाघरों में एन्जॉय करती नजर आ रही थी। ये पहली बार हुआ है कि दिलजीत और हानिया स्क्रीन पर एक साथ नजर आए हैं। पाकिस्तान की ऑडियंस उनकी केमिस्ट्री की काफी तारीफ भी कर रही है।
भारत में क्यों लगा बैन?
बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। लेकिन इसके बाद भी दिलजीत की मूवी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को देखकर भारतीयों ने दिलजीत की कड़ी निंदा की। वहीं मूवी को भारत में बैन भी कर दिया गया है। बता दें इस विवाद पर दिलजीत ने बयान भी जारी कर कहा था कि जब इस मूवी की शूटिंग हुई थी तब हालात सामान्य थे और बाद में कुछ और हो गया। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग दिलजीत की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 के आखिरी एपिसोड की डेट रिवील, ‘रोशनी सलूजा’ के कातिल से इस दिन उठेगा पर्दा