---विज्ञापन---

विजय सेतुपति के को-स्टार और मशहूर फिल्ममेकर का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

S.S Stanley Passed Away: साउथ के मशहूर फिल्ममेकर एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। वो सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ भी काम कर चुके हैं।

S.S Stanley Passed Away: मशहूर फिल्ममेकर एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। उन्होंने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से इंडस्ट्री में मातम छा गया है। वहीं स्टेनली विजय सेतुपति की महाराजा में भी नजर आ चुके थे। चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, जिसके बाद अब उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। तमिल इंडस्ट्री में उनके निधन से क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला से किस बात का ओरी ने लिया बदला! पार्टी में धक्का देने पर खुद किया रिवील

इन मूवीज से मिली पहचान

एसएस स्टेनली इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दे चुके हैं। वो ‘अप्रैल मधाथिल’, ‘पुधुकोट्टैयिलिरुंधु सरवनन’, ‘मरकरी पुक्कल’, ‘किजहक्कु कदलकरई सलाई’ जैसी कई मूवीज डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसके बाद उन्होंन एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। साल 2007 में ज्ञान राजशेखरन की फिल्म ‘पेरियार’ में अपने किरदार की वजह से खूब तारीफें मिली थीं। वहीं इसके बाद वो ‘रावणन’, ‘आनंदवन कट्टलाई’, ‘सरकार’ और ‘बोम्मई नयागी’ जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं। वहीं आखिरी बार स्टेनली को विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ मूवी में देखा गया था। 

लंबे समय से थे बीमार

बता दें कि स्टेनली काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्टेनली के निधन से इंडस्ट्री शोक में डूब गया है। उनके प्रशंसक और दोस्त सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे हैं। वहीं साउथ इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस दुख की घड़ी में स्टेनली के परिवार के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: Khichdi 3 का ऐलान, जानें कितनी बदल गई फिल्म की कास्ट? एक को पहचाना भी मुश्किल

कहां होगा अंतिम संस्कार?

स्टेनली के अंतिम संस्कार की जानकारी भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका अंतिम संस्कार वलसरवक्कम इलेक्ट्रिक श्मशान में किया जाएगा। वहीं उनके रिश्तेदार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त इस दौरान उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे।

First published on: Apr 15, 2025 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.