Sara Ali Khan Stampede HIL 2024-25: ओडिशा में हॉकी इंडिया लीग में सारा अली खान को देखने के लिए फैंस के बीच भगदड़ मच गई। इस घटना में वहां पहुंचे दर्जनों लोग घायल हो गए। एक्ट्रेस की वहां पर डांस परफॉर्मेंस थी और उन्हें को देखने के लिए फैंस की भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई थी। वहीं, टिकट होने के बावजूद एंट्री न मिलने पर दर्शकों ने इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं।
समापन समारोह में सारा अली खान की मौजूदगी
राउरकेला के बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में रविवार को हॉकी इंडिया पुरुष लीग की क्लोजिंग सेरेमनी का इवेंट हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान वहां पर शामिल हुईं। एक्ट्रेस ने वहां पर अपना डांस परफॉर्म किया। उन्हें देखने के लिए उनके हजारों फैंस स्टेडियम परिसर में जमा हो गए। भारी भीड़ के कारण प्रशासन की तैयारियां फेल हो गईं और वहां की स्थिती भगदड़ में बदल गई।
It’s a full house at the Birsa Munda Stadium in Rourkela. @aashin23 found a large number of fans, with tickets for the final, not allowed inside due to the stadium running out of room. #HockeyIndiaLeague pic.twitter.com/fQmpbwDH6P
— Sportstar (@sportstarweb) February 1, 2025
दर्जनों लोग घायल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर पूरा स्टेडियम भरने के बाद वहां मौजूद प्रशासन ने गेट बंद कर दिए। इसके बाद जो लोग अंदर नहीं जा सके उन्हें गुस्सा आ गया। गुस्से में कई लोगों ने दीवार फांदने और गेट तोड़ने का प्रयास किया। वहां की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करने का सोचा ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से करीब तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढे़ं: ‘भिखारी’ में कैसे बदल गया ये मशहूर एक्टर? वायरल वीडियो में देखें सच
इवेंट का रंग पड़ा फीका
क्लोसिंग सेरेमनी में देश-विदेश की हॉकी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही थीं। लेकिन हंगामे और भगदड़ के कारण पूरे इवेंट में डिस्टर्वेंस मच गई और वहां की चमक फीकी पड़ गई। प्रशासन को भी वहां की कंडीशन संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
यह भी पढे़ं: शाहिद कपूर की Deva देखने को मजबूर कर देंगे ये 7 कारण, हर एक सीन में दिखेगा एक्शन का भरमार