The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में संजय दत्त और सुनील शेट्टी पहुंचे जहां उन्होंने एक-दूसरे के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। इस दौरान संजय दत्त ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपने पिता दिवंगत एक्टर सुनील दत्त से पहली बार हीरो बनने की बात कही थी तो उनका पहला रिएक्शन क्या था? उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह हीरो बनना क्यों चाहते थे?
संजय दत्त के पिता का रिएक्शन
एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त उनके कॉलेज में आए थे, उस वक्त वह पहली बार ही उनसे मिले थे। कपिल ने बातों ही बातों में बाबा से संजय दत्त से पूछा कि जब उन्होंने पहली बार अपने पिता से एक्टर बनने की बात कही थी तो उनका क्या रिएक्शन था? इस पर एक्टर ने कहा, ‘चपेट…सीधा पड़ा था।’
कॉलेज छोड़ने के लिए बनना चाहते थे एक्टर
संजय दत्त की बात सुनने के बाद कपिल ने उनसे इसका कारण पूछा तो एक्टर ने कहा, ‘मेरे पापा चाहते थे कि मैं पढ़ाई करूं। मुझे कॉलेज से बचने के लिए हीरो बनना था। पापा ने मुझसे कहा कि ठीक है, हीरो बनना है तो सुबह 4 बजे उठ जाना। जब मैंने पूछा क्यों? तो बोले घुड़सवारी करने के लिए।’ संजय दत्त ने आगे कहा, ‘कपिल 6 महीने बाद मैंने पापा को बोला कि क्या वापस कॉलेज चला जाऊं?’ ये सुनकर सभी हंसने लगे।
यह भी पढ़ें: Suniel Shetty ने Sanjay Dutt को क्यों कहा ‘डेंजरेस’? कपिल के शो पर सुनाया फनी किस्सा
संजय दत्त का दुख
बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा कि उन्हें किसी बात का पछतावा है? इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें हमेशा फील होता है कि उनके पेरेंट्स बहुत जल्द दुनिया से चले गए। बता दें कि सुनील दत्त का निधन साल 2005 में हो गया था, जबकि उनकी मां नरगिस 1981 में कैंसर से चल बसी थीं।