Sanjay Dutt Net Worth: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों सिनेमाघरों में ‘बागी 4’ के साथ धूम मचाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच वह ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ में सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने अपने करियर से लेकर निजी जीवन तक को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसी के साथ संजय दत्त एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। कपिल के शो में उनके किस्से सुनने के बाद फैंस उनके बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेकरार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त की कुल नेटवर्थ कितनी है? तो चलिए आज आपको बताते हैं कि संजय दत्त के पास कितनी संपत्ति है।
मुंबई और दुबई में करोड़ों का घर
फ्री प्रेस जर्नल और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुमान के मुताबिक संजय दत्त की कुल संपत्ति 295 करोड़ रुपये की है, जिसमें उनके घर, कार कलेक्शन और फिल्म प्रोडक्शन की कमाई शामिल है। संजय दत्त का मुंबई के पाली हिल्स में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 40 करोड़ है। इस घर में संजय पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा, दुबई में भी संजय दत्त का लग्जरी घर है, जहां रहकर उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं। संजय ने कई बार कहा कि दुबई उनका दूसरा घर है।
संजय दत्त की लग्जरी कार कलेक्शन
वहीं, अगर संजय दत्त के कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी कार शामिल है। इसमें रोल्स रॉयस घोस्ट (6.95 से 7.95 करोड़ रुपये), लैंड रोवर रेंज रोवर (2.99 करोड़ रुपये), और ऑडी आर 8 (2.72 करोड़ रुपये) शामिल हैं। कारों के अलावा संजय को बाइक के भी काफी शौकीन हैं; उनके पास हार्ले डेविडसन और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा जैसी बेशकीमती बाइक का अच्छा कलेक्शन है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 और बंगाल फाइल्स को इन 2 साउथ इंडियन फिल्मों ने पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक
बिजनेस और इंवेस्टमेंट
संजय दत्त की कमाई का मुख्य जरिया बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने को माना जाता है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि संजय दो प्रोडक्शन कंपनियों के मालिक हैं। इसके अलावा, वे जिम्बाब्वे एफ्रो टी10 लीग में हरारे हरिकेंस और लंका प्रीमियर लीग में बी-लव कैंडी दो क्रिकेट टीमों के भी को-पार्टनर हैं। इसके साथ ही, वे स्टार्टअप्स, एक डिजिटल मीडिया हाउस और एक अल्कोहल ब्रांड के इन्वेस्टर भी हैं।