Sangeeta Bijlani Applied For Gun License: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस फिल्मों में वापसी करने वाली हैं. इस बार संगीता अपने एक आवेदन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, संगीता बिजलानी ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. एक्ट्रेस संगीता ने बताया कि उनके फार्महाउस पर हाल ही में डकैती हुई थी. जिसकी वजह से अब वो अपने घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. चलिए जानते हैं कि उन्होंने ने और क्या कुछ कहा?
दीवारों पर लिखी अश्लील बातें
संगीता बिजलानी ने बताया कि पुणे जिले के पवन नगर में उनके फार्महाउस में 18 जुलाई को डकैती और तोड़फोड़ हुई. एक्ट्रेस ने बताया कि अचानक कुछ अज्ञात लोग उनके घर में फार्महाउस में घुस गए और फ्रिज, टीवी और फर्नीचर के साथ तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उन्होंने दीवारों पर अश्लील बातें लिखीं. इस मामले को लेकर की जा रही पुलिस जांच पर भी संगीता ने सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें: 70th Filmfare Awards 2025: कौन बना बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस? इस फिल्म ने जीता दिल, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं करती…
संगीता बिजलानी ने कहा कि अब वह उस फार्महाउस पर सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. इस केस की जांच को लेकर संगीता हाल ही में पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल से मिली और पुलिस जांच की जानकारी ली. इसके बाद संगीता ने बताया कि उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए गन लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया है. वहीं पुलिस के अनुसार, चोर एक्ट्रेस के फार्महाउस से 50,000 कैश और 7,000 रुपये का एक टीवी चुराकर ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1 ने पार किया 550 करोड़ का आंकड़ा, अभी तक नहीं तोड़ पाई इस मूवी का रिकॉर्ड
20 साल से वहां रह रही हूं…
संगीता बिजलानी ने कहा कि वो पिछले 20 साल से वहां रह रही हैं। उनके फार्महाउस में हुई इस चोरी की घटना को साढ़े तीन महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि एसपी गिल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को पकड़ेगी.