Sanam Teri Kasam Re-Release Success: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म साल 2016 में पहली बार रिलीज हुई थी, लेकिन तब फिल्म को लोगों ने इतना पसंद नहीं किया था। मगर मूवी की री-रिलीज ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक दिए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं। 9 साल बाद फिल्म की सक्सेस पर बॉलीवुड स्टार्स का भी हर्षवर्धन को सपोर्ट मिल रहा है। एक्टर्स भी हर्षवर्धन की इस सक्सेस पर खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढें: Sanam Teri Kasam एक्टर को देख फूट-फूटकर रोए फैंस, थिएटर से वीडियो हुआ वायरल
हर्षवर्धन को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट (Sanam Teri Kasam Re-Release Success)
हर्षवर्धन राणे को बॉलीवुड का भी सपोर्ट मिल रहा है, जो सनम तेरी कसम की री-रिलीज सक्सेस से बहुत खुश हैं। अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम और राणा दग्गुहबाती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर को उनकी फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए बधाई दी है। हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबको बड़े सम्मान के साथ रिप्लाई भी दिया है, जो वायरल हो रहा है।
जॉन अब्राहम
धूम, पठान जैसी फिल्मों के स्टार जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर खासतौर पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, आखिरकार तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया! इसके साथ उन्होंने हर्षवर्धन राणे को टैग भी किया हुआ है, जिसके रिप्लाई में एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर कहा, ‘थैंक यू, सर! आप मेरे लिए हमेशा ओरिजिनल गुरु रहेंगे।’
राणा दग्गुबाती
बॉलीवुड ही नहीं साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी हर्षवर्धन को उनकी फिल्म की सक्सेस के लिए बधाई देते हुए स्टोरी लगाई है। बाहुबली में भल्लादेव पर बनकर फेमस होने वाले राणा दग्गुबाती ने सनम तेरी कसम का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘हर्षवर्धन, मेरे भाई, तुम्हारी इस सक्सेस से बहुत खुश हूं! अब दूसरा राउंड शुरू!’
अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर सनम तेरी कमस के पहले दिन के कलेक्शन की फोटो शेयर की है। उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं @harshvardhanrane @deepakmukut @hunarmukut के लिए बहुत खुश हूं। हर्षवर्धन ने इसे तब से ही दर्शाया है जब से मैं उन्हें जानता हूं। अगर आप किसी चीज़ को पूरे दिल से चाहते हैं तो यह इसका सच्चा उदाहरण है। ब्रह्मांड आपकी सुनता है। #sanammerikasam’