Thursday, 24 April, 2025

---विज्ञापन---

2 महीने के बेटे संग पहली ईद मना रहीं सना खान, नन्हें शहजादे की दिखाई झलक

सना खान और मौलाना अनस सईद साल 2025 में पहली बार अपने दूसरे बेटे संग ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं। सना ने सोशल मीडिया पर ईद के खास मौके पर परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

sana khan
sana khan

Eid 2025: आज देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और फिल्म स्टार्स भी खास अंदाज में ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस साल कुछ सेलेब्स के लिए ईद बेहद खास है, कुछ साल शादी के बाद पहली ईद मना रहे हैं, तो कुछ की अपने बच्चों के साथ पहली ईद है। इसी तरह शोबिज की दुनिया को छोड़ चुकीं सना खान ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटोज शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। सना ने 2 महीने के बेटे के साथ पहली बार ईद सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर उनकी बेबी की कुछ झलक भी फैंस को दिखाई है।

यह भी पढ़ें: TMKOC की नई दयाबेन बनने पर क्या बोलीं काजल पिसल? वायरल फोटो का बताया सच

सना की दूसरे बेटे संग पहली ईद

सना खान और मौलाना अनस सईद साल 2025 में पहली बार अपने दूसरे बेटे संग ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं। सना ने सोशल मीडिया पर ईद के खास मौके पर परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और सबको ईद की बधाई दी है। सना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ईद मुबारक…तकब्बलल्लाहु मिन्ना वा मिंकुम। अल्लाह हमसे और आपसे दुआएं कबूल करे। अल्लाह आपको इस मुबारक मौके पर शांति, अच्छी हेल्थ, खुशी और समृद्धि प्रदान करे।’

नन्हें शहजादे की दिखाई झलक 

सना खान ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वो और अनस खड़े हैं। अनस ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है और सना ने बैंगनी रंग का बुर्का डाला है। उन दोनों ने अपने दोनों बेटों को गोद में उठाया हुआ है और दोनों बच्चों ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर के कपड़े पहने हैं। सना ने अपने हाथ में छोटा बेटा पकड़ा है, जिसकी हल्की-सी झलक दिखाई दे रही है।

 

2 महीने पहले दूसरी बार मां बनीं सना 

सना खान दो महीने पहले 5 जनवरी 2025 को दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने अपने छोटे बेटे सैयद हसन जमील को जन्म दिया था। जो वो 2 महीने का हो गया है और जल्द ही 3 महीने का होने वाला है। सना के बड़े बेटे का नाम सईद तारिक जमील है, जिसे एक्ट्रेस ने 5 जुलाई 2023 को जन्म दिया था।

यह भी पढ़ें: टूटी 15 साल की शादी, एक्टर ने किया चीट, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘विश्वासघात बर्दाश्त नहीं…’

 

First published on: Mar 31, 2025 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.