Indias Got Latent FIR Controversy: कॉमेडियन जेसी नबाम ने शो इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादिक कॉमेंट किया है। इसके बाद नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। उनके इस बयान पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है जिससे शो की टीम और होस्ट समय रैना को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
क्या है पूरा मामला?
समय रैना के शो में एक एपिसोड के दौरान जब उन्होंने जेसी नबाम से पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है। इसपर उन्होंने कहा कि उन्होंने नहीं खाया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके राज्य के लोग इसे खाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके कुछ दोस्त ऐसा करते हैं और कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं। इस पर शो के एक पैनलिस्ट ने भी उनके मजे लिए।
शिकायत और FIR
जेसी नबाम के इस बयान के बाद अरुणाचल प्रदेश के सेप्पा निवासी अरमान राम वेली बखा ने एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने इसे अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों का अपमान बताया है। एफआईआर के साथ उन्होंने फ्यूचर में कोई ऐसा न करे इसकी मांग भी की है। इस एफआईआर को 31 जनवरी, 2025 को ईटानगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।
यह भी पढे़ं: Arjun Rampal हुए हादसे का शिकार, शिशे की दीवार तोड़ना पड़ा भारी
View this post on Instagram
शो की टीम पर उठे सवाल
समय रैना के शो का यह मामला बढ़ता ही जा रहा है। अब शो के मेकर्स और होस्ट समय रैना की तरफ से बयान आने का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की कड़ी निंदा की जा रही है। अब देखना होगा कि शो की टीम और जेसी नबाम इस पर क्या सफाई देते हैं।
यह भी पढे़ं: Amitabh Bachchan को इस हरकत की वजह से खानी पड़ी थी मार, एक्टर ने बचपन का किया शॉकिंग खुलासा