साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने फैंस के साथ शेयर किया था कि वो मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही हैं। अब उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि ये बीमारी उनके लिए कितनी मुश्किलों भरी रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भगवान करे ये बीमारी किसी को भी ना हो। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को लेकर क्या हेल्थ अपडेट शेयर की?
यह भी पढ़ें: समय रैना के बाद अब इस फेमस यूट्यूबर को समन जारी, इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से जुड़ा है मामला
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दी हेल्थ अपडेट
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फूडफॉर्मर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब मुझे इस ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला था तो मैंने इसे सीरियस नहीं लिया था। मुझे नहीं पता था कि मैं कहां से शुरुआत करूं, क्योंकि उस दौरान मैं बिल्कुल अकेले थी। वहीं मैं पूरे हफ्ते में एक गोली लेती थी और मुझे लगता था कि मैं ठीक हो जाऊंगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
लोग पूछते थे प्लान बी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे बताया गया था कि ये बीमारी लाइलाज है और ये पूरी जिंदगी रहती है। मैं ये सब सुनकर काफी शॉक्ड थी। मैं एकदम से टूट गई थी, मुझे लगा था कि मेरे सपने खत्म हो जाएंगे। जब लोगों को भी इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बस ये ही पूछा कि अब तुम्हारी एक्टिंग का क्या होगा। मेरे पास आकर लोग पूछते थे कि तुम्हारा प्लान बी क्या है? मुझे गुस्सा आता था और मैं अकेले तड़पती थी। उन लोगों को बस मैं ये ही बोलती थी कि मेरा कोई प्लान बी नहीं है। मैं एक्टिंग ही करूंगी और मैं इस बीमारी को हरा दूंगी।
एक्टिंग से लिया ब्रेक
वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ के बाद से एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। फिलहाल वो अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘दुश्मन’ टीम के खिलाड़ी के खेल की दीवानी हुईं प्रीति जिंटा, अकेले ने ही हरा दी एक्ट्रेस की टीम