एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु शनिवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। उनके साथ उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम की टीम भी थी। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात ने बटोरी, वो था उनका साथ में नजर आना निर्देशक राज निदिमोरू के साथ। इन्हें लेकर बीते एक साल से डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं। इस दौरान दोनों का साथ में मंदिर जाने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस दूसरी शादी करने जा रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार ‘सैम निदिमोरू’ ट्रेंड कर रहा है।
वायरल वीडियो से फैंस ने लगाए कयास
मंदिर दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद ‘सैम निदिमोरू’ टैग ट्रेंड करने लगा। फैंस ने कमेंट करते हुए पूछा, “क्या शादी कन्फर्म हो गई है?” एक यूजर ने लिखा, “सैम निदिमोरू अगला टैग है।” इन अटकलों ने एक बार फिर इस कथित रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है।
दोनों तरफ से कोई बयान नहीं
बता दें कि सामंथा और राज निदिमोरू की डेटिंग की खबरें पिछले साल से ही चल रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की और न ही कोई खंडन किया। लेकिन वे कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। इससे पहले वे द फैमिली मैन 2 और सिटाडेल: हनी बनी जैसी सीरीज में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि फैंस कयास लगा रहे हैं कि सामंथा और राज जल्द ही शादी कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल दोनों की ओर से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में अब सभी की नजरें अगली बार दोनों साथ में कब दिखते हैं।
View this post on Instagram
राज की पर्सनल लाइफ पर उठे सवाल
सामंथा की शादी नागा चैतन्य से साल 2021 में टूट चुकी है। लेकिन राज निदिमोरू की शादी श्यामाली डे से हुई है। साल 2022 में श्यामाली ने अपनी शादी की सालगिरह पर तस्वीर पोस्ट की थी। हालांकि, फरवरी 2023 के बाद से उन्होंने राज के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है, जिससे उनके रिश्ते की स्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा को हुआ बुखार, पंजाब किंग्स मैच से पहले रात भर नींद न आने की लिखी बात, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
सामंथा वर्कफ्रंट
जहां एक तरफ उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम 9 मई को रिलीज होने जा रही है। वहीं सामंथा जल्द ही तेलुगु फिल्म मां इंति बंगाराम और नेटफ्लिक्स की सीरीज रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम में भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Battleground से Aashram 3 तक, MX Player पर धूम मचा रहे ये 5 शोज