Salman Khan’s Sikandar: सलमान खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। ईद 2025 पर सलमान खान एक बार फिर फैंस को ईदी देने वाले हैं और इसके लिए उनके फैंस अभी से एक्साइटेड हैं। सिकंदर की विदेशों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन आ सकती है। इसी के साथ भाईजान की मूवी पुष्पा 2 और छावा जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर देगी। आइए आपको वो 5 कारण बताते हैं,जो भाईजान की फिल्म सिकंदर को सुपरहिट बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट के पिता का निधन, Edin Rose पर टूटा दुखों का पहाड़
ईद पर भाईजान का बज (Salman Khan’s Sikandar)
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं। दरअसल, ईद पर हर साल सलमान खान अपने फैंस को ईदी देने आते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से भाईजान के बिना ईद अधूरी रही है। ऐसे में इस साल भाईजान के फैंस ईद के मौके पर उनकी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है।
सलमान खान की पॉपुलैरिटी
सुपरस्टार सलमान खान की देश-विदेश में पॉपुलैरिटी कम नहीं है और आज भी लोग उनकी फिल्में देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। सलमान खान के स्टारडम ही उनकी फिल्मों को हिट कराने के लिए काफी होता है। सिकंदर में तो भाईजान का एक्शन अवतार फैंस को दिखने वाला है, जिसे देखने के लिए हमेशा ही फैंस एक्साइटेड रहते हैं। बॉलीवुड में सलमान खान एक अलग स्टारडम है, उनके आम लोग ही बल्कि सेलेब्स तक फैंस हैं और वो भी उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। ऐसे में मूवी को हिट कराने के लिए भाईजान का स्टारडम की काफी है।
एआर मुरुगादॉस की फिल्म (Salman Khan’s Sikandar)
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ को कैसे सुपरहिट करा सकते हैं। तो आपको याद दिला दें कि साल 2008 में आमिर खान की फिल्म आई थी, जिसका नाम ‘गजनी’ था। उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था, उस फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी एआर मुरुगदॉस के हाथ में ही थी। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपनी फिल्म को किस लेवल पर तैयार करते है, जिनका क्रेज कई साल बाद भी फैंस के दिमाग से नहीं उतरता है।
ओवरसीज मार्केट में है भाईजान का क्रेज
सलमान खान की फिल्में इंटरनेशनल लेवल पर भी पसंद की जाती है, भाईजान की मूवीज ने वर्ल्डवाइड हमेशा ही अच्छा कलेक्शन किया है। सलमान खान के पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो उनकी मूवीज की ओवरसीज मार्केट में अच्छी पकड़ देखी गई है। सुल्तान, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों ने ओवरसीज मार्केट में बेहतरीन कमाई की है।
रश्मिका मंदाना हैं लकी चार्म
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के ब्लॉकबस्टर होने की एक वजह फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को भी माना जा रहा है। दरअसल, रश्मिका मंदाना को लकी चार्म का टैग मिल गया है, क्योंकि उनकी हर फिल्म पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश करा रही है। पुष्पा 2 से लेकर छावा में रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखी हैं और इन दोनों ही फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की है। ऐसे में अब पूरी उम्मीद है कि यह लकी चार्म सलमान खान की सिकंदर को भी सुपरहिट कराएगा।
यह भी पढ़ें: Superboys of Malegaon Review: फिल्ममेकिंग के हैं शौकीन, तो आपको पसंद आएगी ये कहानी, पहले पढ़ लें रिव्यू