Iulia Vantur Ex Husband: सलमान खान की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दुबई से सलमान खान की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद 58 साल की उम्र में भाईजान की शादी की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। वायरल फोटो में सलमान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। चलिए बताते हैं कि यूलिया कौन हैं और उन्होंने पहले किससे शादी की थी।
यूलिया के परिवार संग दिखे सलमान (Salman khan)
यूलिया वंतूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके माता-पिता के साथ सलमान खान (Salman khan) भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि भाईजान उनको लेकर सीरियस है और जल्द ही यूलिया खान परिवार की बहू बनने वाली हैं। हालांकि अभी तक सलमान और यूलिया में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है, जबकि अक्सर ही इनके लिंकअप के रूमर्स सामने आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Karanveer Mehra के टारगेट पर होंगे 5 कंटेस्टेंट, 2 ने चुम की पीठ पर घोंपा खंजर
तलाकशुदा हैं यूलिया वंतूर?
44 साल की यूलिया वंतूर मॉडल, टीवी प्रजेंटर, प्रोफेशनल सिंगर और एक्ट्रेस हैं। लंबे समय से वो बॉलीवुड में काम कर रही हैं, लेकिन उनके करियर के ग्राफ को कुछ खास उछाल नहीं मिला है। यूलिया रोमानिया की रहने वाली हैं और सलमान से वो पहली बार साल 2010 में डबलिन में मिली थीं। उसके बाद ही वो इंडिया आई थीं और तब से ही वो सलमान खान और उनके परिवार के करीबी दोस्तों में शुमार हैं। खान परिवार के हर फंक्शन में यूलिया होती हैं और हाल ही में उन्होंने सलीम खान के साथ फोटो भी शेयर की थी। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर तलाकशुदा हैं।
यूलिया वंतूर के पहले पति कौन?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूलिया वंतूर (Iulia Vantur Ex Husband) ने पहले रोमानियाई के एक सुपरस्टार से शादी की थी। बता दें कि यूलिया के एक्स हस्बैंड और कोई नहीं बल्कि मारियस मोगा (Marius Moga) हैं, जो रोमानियाई प्रोड्यूसर, म्यूजिशियन और सिंगर हैं। 4 साल तक रिलेशन में रहने के बाद मोगा और यूलिया के बीच दूसरी महिला की एंट्री हुई थी। साल 2011 में यूलिया और मोगा हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए।
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha से मिलते ही Parineeti ने गूगल से किए थे 3 सवाल, जानकर हो जाएंगे हैरान