भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सीजफायर की खबर आई तो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया शेयर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके जरिए उन्होंने शांति की उम्मीद जताई थी। लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे डिलीट कर दिया। एक्टर के इस कदम ने सोशल मीडिया पर नया बवाल खड़ा कर दिया है। सलमान खान अब ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ हफ्तों से तनाव जारी है। लेकिन 10 मई की शाम को सीजफायर का ऐलान किया गया था। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस एक्शन के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे। इसी बीच सीजफायर की घोषणा ने कुछ राहत दी थी। लेकिन ये राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
सलमान खान ने किया पोस्ट, फिर अचानक डिलीट
सीजफायर की घोषणा के कुछ ही देर बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने सीजफायर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। हालांकि, यह पोस्ट उन्होंने कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया। पोस्ट डिलीट होते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई और लोग सलमान को ट्रोल करने लगे।
लोगों ने जताई नाराजगी, उठाए सवाल
सलमान के पोस्ट डिलीट करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “मैं पिछले 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन अब नफरत करने लगा हूं।” वहीं, कुछ लोगों ने उन पर पाकिस्तान के समर्थन का आरोप लगाया और कहा कि वह सिर्फ फिल्मों में देशभक्ति दिखाते हैं, असल जिंदगी में नहीं। एक यूजर ने आरोप लगाया कि सलमान पाकिस्तान के लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं।
क्या हो सकती है वजह?
हालांकि, अब तक सलमान खान ने इस पूरे मामले पर कोई सफाई नहीं दी है। उनके द्वारा डिलीट किए गए पोस्ट की वजह मानी जा रही है कि पोस्ट की टाइमिंग विवाद की वजह बन सकती है। दरअसल, सलमान ने रात 9:09 बजे पोस्ट किया था, लेकिन तभी खबर आई कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है। ऐसे में एक्टर ने विवाद से बचने के लिए शायद पोस्ट डिलीट कर दिया हो। लेकिन इसकी असली वजह क्या है ये बात अभी भी सामने नहीं आई है। इस बात की पुष्टी सिर्फ सलमान खान के रिएक्शन के बाद ही पता चल पाएगी।
यह भी पढ़ें: सिर्फ साउथ में बचे हैं असली हीरो, बॉलीवुड में बदल चुका है मतलब, साजिद खान ने ऐसा क्यों कहा?
बढ़ते तनाव के बीच सितारे भी हुए एक्टिव
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर कई फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। कुछ ने हमले की निंदा की तो कुछ ने सैनिकों के समर्थन में पोस्ट शेयर किए। वहीं सलमान ने हमले पर तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सीजफायर पर पोस्ट करते ही विवादों में आ गए।
यह भी पढ़ें: ‘तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा…’अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर पर तोड़ी चुप्पी, सेना को किया सलाम