बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। 26 मार्च को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई अपडेट शेयर की। हालांकि इस दौरान एक और अहम मुद्दा सामने आया वो था सलमान को मिल रही मौत की धमकियां। जब मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो सलमान ने इस पर शांत और सधी हुई अपना बयान दिया।
सलमान खान ने धमकियों पर तोड़ी चुप्पी
मौत की धमकियों पर जब सलमान से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे धमकियों के बारे में पूछा गया, तो सलमान ने बड़े ही संतुलित और आत्मविश्वास से भरे अंदाज में कहा, “अल्लाह और भगवान हैं…वो संभालेंगे।” सलमान के इस बयान से साफ जाहिर है कि वह किसी भी तरह की धमकियों से घबराने के बजाय ईश्वर पर भरोसा रखते हैं। इसके साथ ही वह अपने काम पर ही फोकस रखना चाहते हैं।
‘सिकंदर’ के एक्शन सीन्स में दिखेगा भाईजान का जलवा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने ‘सिकंदर’ में अपने रोल और एक्शन सीन्स के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने उन्हें फिल्म में हर सीन को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए हमेशा प्रेरित किया। बता दें कि शूटिंग के दौरान सलमान को पसलियों में चोट भी लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने 14 घंटे की शिफ्ट में लगातार शूटिंग जारी रखी। उन्होंने कहा, “जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं, लेकिन इससे मेरा हौसला कम नहीं होता।”
View this post on Instagram
कैसी हुई मुरुगादॉस और सलमान की पहली मुलाकात
सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने सलमान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ फिल्म बना रहे थे, तब सलमान खान से उनकी मड आइलैंड में मुलाकात हुई थी। उसी दौरान उन्होंने सलमान से कहा था, “मैं आपके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं।” इसके कुछ सालों बाद सलमान ने उनको कोरियाई फिल्म का रीमेक बनाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और कहा था कि अगर वह सलमान के साथ कोई फिल्म बनाएंगे तो वह खुद ही लिखेंगे।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: ‘लापता लेडीज’ के बाद अब आमिर खान ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या होने वाला है खास
‘सिकंदर’ ईद के मौके पर होगी रिलीज
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और अब देखना होगा कि सलमान इस बार बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बनाते हैं। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढे़ं: क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में दिलजीत दोसांझ ने मारी बाजी, ‘पोचर’ का भी दबदबा; जानें विनर्स की पूरी लिस्ट