Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

New Year पर प्रभास की ‘सालार’ हुई Happy, पार किया 350 करोड़ का आंकड़ा

Salaar Day 11 Box Office Collection: सिनेमाघरों पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ (Salaar) ने तहलका मचाया हुआ है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस मूवी को फैंस पसंद कर रहे हैं। 22 दिसंबर को रिलीज हुई ‘सालार’ को अब 11 दिन हो गए हैं। ‘बाहुबली’ एक्टर ने एक बार फिर साबित कर दिया […]

Salaar, Day 11 Box Office Collection, Prabhas

Salaar Day 11 Box Office Collection: सिनेमाघरों पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ (Salaar) ने तहलका मचाया हुआ है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस मूवी को फैंस पसंद कर रहे हैं। 22 दिसंबर को रिलीज हुई ‘सालार’ को अब 11 दिन हो गए हैं। ‘बाहुबली’ एक्टर ने एक बार फिर साबित कर दिया किया उनका जलवा अभी बरकरार है। हालांकि शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसने ‘सालार’ की कमाई पर कुछ असर डाला लेकिन फिर भी टिकट खिड़की पर दर्शकों की लाइन ये बता रही है कि मूवी में दम है। अब फिल्म का 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, तो चलिए एक नजर डालते हैं इस लेटेस्ट कलेक्शन पर।

यह भी पढ़ें: New Year 2024 में होगा साउथ फिल्मों का बोलबाला

11वें दिन भी ‘सालार’ का रहा जलवा (Salaar Box Office Collection Day 11)

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ से ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास एक बार फिर से छा गए हैं। एक्शन से भरपूर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रही है। मूवी ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सभी को हैरान कर दिया है।

सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार ‘सालार’ ने रिलीज के 11वें दिन 10.48 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब मूवी का टोटल कलेक्शन 355.75 करोड़ रुपये हो गया है।

सालार का कलेक्शन

Day 1- 90.7 करोड़
Day 2- 56.35 करोड़
Day 3- 62.05 करोड़
Day 4-  42.50 करोड़
Day 5- 23.80 करोड़

 

Day 6- 17.00 करोड़
Day 7- 12.00 करोड़
Day 8- 10 करोड़
Day 9- 12.50 करोड़
Day 10- 9.7 करोड़
Day 11- 10.48 करोड़
Total Collection- 355.75

ये भी पढ़ेंः PAK ड्रामा Tere Bin 2 का इंतजार खत्म!

मिला न्यू ईयर गिफ्ट

प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी 1 दिन की क्लैश डेट पर रिलीज हुई हैं। हालांकि दोनों ही मूवी फैंस को पसंद आ रही हैं, लेकिन सालार का एक्शन दर्शकों को अच्छा लगा है।

अब साल के पहले दिन यानी न्यू ईयर पर सालार ने अच्छा कलेक्शन कर अपने न्यू ईयर को बेस्ट बना लिया है। फिल्म ने अब तक 3.55.75 करोड़ की कमाई कर ली है। ये प्रभास के लिए फैंस की ओर से सबसे अच्छा गिफ्ट रहा है।

First published on: Jan 02, 2024 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.