Wednesday, 10 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

20 साल पहले रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ने बॉलीवुड को दी नई पहचान, इसलिए बनी यंगस्टर्स की फेवरेट

Bollywood Movie: आज से 20 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों के प्यार ने कल्ट क्लासिक बना दिया। फिल्म की सिर्फ कहानी बल्कि गाने भी काफी हिट हुए थे।

Salaam Namaste, saif ali khan, preity zinta, Salaam Namaste ott, Salaam Namaste songs
20 साल पहले रिलीज हुई थी ये कल्ट क्लासिक फिल्म। Photo Credit- X

Bollywood Movie: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिन पर ऑडियंस आज भी अपना भरपूर प्यार बरसाती है। 20 साल पहले एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने न सिर्फ बॉलीवुड को एक अलग पहचान दी बल्कि ऑडियंस के प्यार ने इस फिल्म को कल्ट क्लासिक बना दिया। सबसे बड़ा कारण ये था कि जब लिव-इन रिलेशनशिप पर बेस्ड ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई तो उस वक्त इस तरह के सब्जेक्ट पर शायद ही कोई हिंदी फिल्म बनी होगी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 572 मिलियन के करीब कमाई की थी। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

20 साल पूरे कर चुकी है फिल्म

यहां जिस फिल्म के बारे में बात हो रही है, उसका नाम ‘सलाम नमस्ते’ है, जो 20 साल पहले सितंबर, 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि यशराज प्रोडक्शन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म को बनाने में कथित ताैर पर करीब 110 मिलियन का खर्च आया था।

यह भी पढ़ें: 80 के दशक में रिलीज हुई ये फिल्म बुरी तरह से हुई फ्लॉप, फिर भी गानों ने रच दिया इतिहास

ये थे फिल्म में लीड एक्टर्स

फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे। इसकी ज्यादातर शूटिंग इंडिया से बाहर ऑस्ट्रेलिया में की गई थी। फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप पर बेस्ड थी। सैफ अली खान और प्रीति जिंटा दाेनों रेंट पर एक रूम लेकर रहते थे। कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती हो जाती है और फिर प्यार शुरू हो जाता है। इसके बाद दोनों का लिव-इन रिलेशनशिप शुरू हो जाता है।

इस ओटीटी पर करें स्ट्रीम

सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.2 की रेटिंग मिली है। ये उस वक्त की कल्ट क्लासिक फिल्म है, जिसकी न सिर्फ कहानी बल्कि गाने भी काफी हिट हुए थे। ‘सलाम नमस्ते’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

First published on: Sep 10, 2025 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.