Saiyaara New Achieved: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड भी अपने नाम करते जा रही है। फिल्म ने फिर से एक नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, ‘सैयारा’ उन टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है और दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की है। इसी के साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने आमिर खान की ‘पीके’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को पछाड़ दिया है।
‘सैयारा’ टॉप 10 की लिस्ट में शामिल
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। ‘सैयारा’ ने दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। फिलहाल, फिल्म इस लिस्ट के 10वें स्थान पर है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मूवी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ लिस्ट में और ऊपर जाएगी।
Top 10 biggest second week Hindi grossers: Ahaan Pandey, Aneet Padda’s Saiyaara takes 10th spot, beats Aamir Khan’s PK, Shah Rukh Khan’s Pathaan
🔗 https://t.co/VQ4RxpsqY4#AhaanPandey | #AneetPadda | #MohitSuri | #ShahRukhKhan | #AamirKhan | #Saiyaara | #Pathaan | #PK | #Jawan…
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) August 1, 2025
‘पीके’ और ‘पठान’ को पछाड़ा
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ ने सेकेंड वीक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में आमिर खान की ‘पीके’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पीके’ ने दूसरे हफ्ते में करीब 96 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘सैयारा’ ने दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म जल्द ही 300 करोड़ की लिस्ट में शामिल होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकरार, दूसरे धड़ाम गिरी विजय की Kingdom
लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है?
इस लिस्ट में सबसे ऊपर अल्लु अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ है, जिसने सेकेंड वीक में 196.50 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, लिस्ट के दूसरे नंबर पर विक्की कौशल की ‘छावा, तीसरे नंबर पर प्रभास की ‘बाहुबली 2’, और चौथे नंबर पर श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।