TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Saiyaara के बाद अनीत पड्डा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, फातिमा सना शेख संग आएंगी नजर?

Saiyaara Actress Aneet Padda: 'सैयारा' की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बाद एक और बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। एक्ट्रेस को ओटीटी पर आने वाली एक वेब सीरीज का ऑफर मिला है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बज बना हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Photo Credit- Instagram

Saiyaara Actress Aneet Padda: अनीत पड्डा अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सैयारा’ से सुर्खियों में बनी हुई हैं। मूवी में अहान पांडे के साथ उनकी मूवी को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। फिल्म के दोनों ही लीड एक्टर्स अपनी पहली मूवी से ही स्टार बन गए हैं। अब खबर है कि अनीत पड्डा ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। मोहित सूरी की फिल्म से स्टार बनने वालीं अनीत पड्डा अब ओटीटी पर फातिमा सना शेख के साथ वेब सीरीज में दिखाई दे सकती हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने 10वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Hari Hara Veera Mallu की चौथे दिन ही निकली हवा

इस सीरीज में आ सकती हैं नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनीत पड्डा समीर नायर और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की अपकमिंग वेब सीरीज ‘न्याय’ में अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में अनीत के साथ फातिमा सना शेख, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा और मोहम्मद जीशान अय्यूब मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक ना तो मेकर्स ने और ना ही अनीत ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।

सीरीज में अनीत का क्या होगा किरदार?

रिपार्ट्स के मुताबिक नित्या मेहरा और करण कपाड़िया के डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज में अनीत एक 17 साल की नाबालिग लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी। जो यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती हैं और वो बाद में न्याय के लिए लड़ती हैं। वहीं फातिमा सना शेख इस सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी।

यशराज फिल्म्स को ऐतराज?

वहीं खबरें थी कि यशराज फिल्म्स अपनी हिरोइन को ओटीटी पर देखकर परेशान हो सकते हैं क्योंकि अनीत सिनेमाघरों में स्टार बन गई हैं तो अब ओटीटी पर देखना उन्हें काफी अजीब लग सकता है। लेकिन ‘न्याय’ सीरीज का बज देखकर यशराज फिल्म्स को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि न्याय में अनीत का किरदार ऑडियंस के दिल में जगह बना पाएगा या नहीं। हालांकि अभी ‘न्याय’ सीरीज के मेकर्स ने अनीत को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

पहले भी ओटीटी पर आ चुकीं नजर

बता दें ये पहली बार नहीं है कि अनीत ओटीटी पर दिखाई देंगी। ‘सैयारा’ से पहले अनीत ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ वेब सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं। वहीं वो काजोल की मूवी ‘सलाम वेंकी’ में भी नजर आई थीं। वहीं सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ मूवी से अनीत ने डेब्यू किया है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara के आगे फीकी पड़ी पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu, जानें कितनी की कमाई?

First published on: Jul 28, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.