Friday, 26 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘जख्मी होकर जमीन पर लेटा था…’ सैफ अली खान ने हमले वाली डरावनी रात को किया याद

Saif Ali Khan on Surviving Knife Attack at Home: इस साल के शुरुआत में सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक घुसपैठिये ने हमला किया था. हाल ही में, उन्होंने इस डरावने हादसे को याद करते हुए बताया कि उस मुश्किल समय से बचकर निकलना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था.

Saif Ali Khan on Surviving Knife Attack at Home
सैफ अली खान ने हमले की रात को याद (photo source- instagram)

Saif Ali Khan on Surviving Knife Attack at Home: इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान के अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने उन पर चाकू से हमला किया था. इस खबर इंडस्ट्री में काफी हलचल मचा दी थी. दरअसल, सैफ की नींद उनके स्टाफ के चिल्लाने की आवाज से खुली, जब उन्हें पता चला कि उनके अपार्टमेंट में कोई घुस आया है. इसके बाद सैफ तुरंत सतर्क हो गए और अपने बच्चों की सुरक्षा में लग गए. हमलावर से उनकी हाथापाई भी हुई जिस वजह से शख्स ने एक्टर की पीठ पर चाकू से हमला किया. इस दौरान उन्हें चोटें भी आईं. हालांकि, हमले में ज्यादा चोट लग सकती थी और वह पैरालाइज हो सकते थे लेकिन, सूझ-बूझ से बच गए. हाल ही में, एक्टर ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि उस डरावने समय में उनके दिमाग में क्या विचार आ रहे थे.

सैफ ने किया उस रात को याद

हाल ही में एस्क्वायर इंडिया के साथ बातचीत में सैफ अली खान ने उस डरावने हादसे को याद किया और बताया कि इससे बचकर निकलना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्होंने कहा कि वह खुद को बेहद खुशकिस्मत मानते हैं, क्योंकि उन पर चाकू से हमला बेहद करीब से हुआ था, फिर भी वह बच गए. सैफ ने बताया कि वह उस समय सो रहे थे, तभी घुसपैठिया उनके घर में घुस आया. वह सीधे उनके बेटे जेह के कमरे में पहुंचा और उसके बेड की ओर हाथ बढ़ाने लगा तभी उनकी नैनी चिल्लाई, जिससे सैफ तुरंत कमरे में पहुंचे. इसके बाद हमलावर ने नैनी और सैफ दोनों पर हमला किया. सैफ ज्यादा जख्मी हुए, क्योंकि हथियार का एक टुकड़ा उनकी पीठ में घुस गया. उन्होंने कहा कि वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े थे और उसी समय उनकी पूरी जिंदगी उनकी आंखों के सामने घूम गई थी. सैफ ने यह भी बताया कि इस घटना के वक्त करीना कपूर घर पर ही थीं.

हादसे के बाद क्या हुआ

हमले के बाद सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चला और सैफ बच सके. इस मामले में सैफ पर हमला करने वाले शख्स का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद था, जिसे मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:-एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर ‘वन ऑफ वन’ का ऐलान, दिल्ली-पुणे समेत 8 शहरों में करेंगे लाइव परफॉर्म

First published on: Sep 26, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.