Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। चोर के साथ हाथापाई के दौरान सैफ को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल है कि गुरुवार सुबह सैफ अली खान को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल कौन लेकर गया? अब तक आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर के साथ उनका 8 साल के बेटा तैमूर अकेले था। इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं।
ऑटो-रिक्शा से अस्पताल पहुंचे सैफ
सैफ अली खान पर हमले के बाद वह किसी तरह ऑटो-रिक्शा से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। एक्टर पर आई गंभीर चोटों पर उनकी सर्जरी हुई और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। पहले खबर आई थी कि उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। इसके साथ ही ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने बताया कि जब उन्होंने एक घायल व्यक्ति को एक छोटे बच्चे के साथ बाहर आते देखा, तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह सैफ अली खान हैं। उन्होंने कहा, “मैंने एक खून से लथपथ आदमी को छोटे बच्चे के साथ देखा। उन्होंने लीलावती अस्पताल जाने को कहा और मैंने उन्हें वहीं छोड़ दिया। बाद में पता चला कि वह सैफ अली खान थे।”
View this post on Instagram
तैमूर के साथ अस्पताल आए थे सैफ
लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत के दौरान, एक डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान ऑटो-रिक्शा में अस्पताल अपने 8 साल के बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंचे थे। डॉक्टर ने बताया, “जब सैफ अली खान अस्पताल आए थे, मैं वो डॉक्टर हूं जो उन्हें पहले घंटे में मिला। वो पूरे खून से लथपथ थे लेकिन एक शेर की तरह चलते हुए आए। उनके साथ उनका छोटा बेटा तैमूर भी था। सैफ असली हीरो हैं। फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात है, लेकिन जब आपके घर पर हमला हो उस रियल सिचुएशन्स में हीरो की तरह चीजों को हैंडल किया वो रियल हीरो हैं।”
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 Grand Finale की तारीख, समय और कहां देखें शो के फाइनल डे की लाइव स्ट्रीमिंग?
क्या सच में तैमूर था सैफ के साथ?
इस नए खुलासे के सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान हैं। हालांकि अब तक, सैफ अली खान या उनकी टीम या उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पूरी सच्चाई जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं। एक्टर पर हुए जानलेवा हमले पर उनके फैंस एक्टर की रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही, हर कोई यह जानना चाहता है कि उस रात आखिर क्या हुआ और तैमूर वाकई अपने पिता के साथ अस्पताल गया था या नहीं?
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan मामले में आरोपी का Exclusive CCTV फुटेज आया सामने, स्टेशन पर दिखा आखिरी बार