Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में हुए चाकू से जानलेवा हमले ने इंडस्ट्री में सभी को हैरान करके रख दिया। इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि घायल होने के बाद उन्हें करीब दो घंटे के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया। शुरुआत में उनके अस्पताल पहुंचने को लेकर अलग-अलग बातें सामने आई थीं, लेकिन अब एक नई जानकारी सामने आई है कि तैमूर या इब्राहिम नहीं, बल्कि उनके मैनेजर अफसर जैदी ने उनकी मदद की थी।
हमले के बाद 2 घंटे की देरी क्यों हुई?
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, हमला सुबह 2:30 बजे हुआ, लेकिन सैफ को 4:11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लीलावती अस्पताल उनके घर से महज 10-15 मिनट की दूरी पर है, ऐसे में इस देरी पर सवाल उठ रहे हैं। बांद्रा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि सैफ अली खान को अस्पताल उनके मैनेजर अफसर जैदी लेकर आए थे। इससे साफ होता है कि तैमूर या इब्राहिम नहीं, बल्कि अफसर जैदी ही वह शख्स थे, जिन्होंने सैफ की मदद की और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया।
#BREAKING: Actor Saif Ali Khan sustained injuries in five places, including his back, wrist, neck, shoulder, and elbow, as per his medical report. The injuries range from 0.5 cm to 15 cm in size. On the night of the attack, Saif’s friend Afsar Zaidi took him to Lilavati Hospital… pic.twitter.com/gAUOb4xp7j
— IANS (@ians_india) January 23, 2025
पहले अफवाहें थीं कि तैमूर के साथ आए थे अस्पताल
शुरुआत में एक डॉक्टर ने बताया था कि सैफ अली खान अपने छोटे बेटे तैमूर अली खान के साथ ऑटो-रिक्शा में अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने कहा कि एक्टर खून से लथपथ थे, लेकिन अपने बेटे के सामने वह रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे थे। इसके बाद एक और रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने ऑटो-रिक्शा में अस्पताल लाया। रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय इब्राहिम ने अपने घायल पिता को रिक्शा में चढ़ने में मदद की, क्योंकि उस समय कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था।
ऑटो चालक ने बताई घटना की सच्चाई
सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि एक्टर को काफी खून बह रहा था और उनके साथ “एक छोटा बच्चा और एक और भी शख्स” था। जब सैफ रिक्शा में बैठे, तो उनका पहला सवाल था, “अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा?” अस्पताल में पहले घंटे में सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनकी हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि असली हीरो वही हैं, क्योंकि इतनी गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने खुद को और अपने परिवार को संभाला।
यह भी पढे़ं: Karan Veer Mehra की एक्स वाइफ बनीं दोबारा दुल्हन, ढाई साल बाद टूटी थी पहली शादी
सैफ की हालत कैसी है?
सैफ अली खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस हमले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना से जुड़ी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। वैसे एक्टर पर किए गए हमले के आरोपी पुलिस के हिरासत में है उससे लगातार पूछताछ जारी है।
यह भी पढे़ं: विवियन डीसेना की Success Party में न बुलाए जाने पर चुम दरांग ने तोड़ी चुप्पी, बोली-बुलाया नहीं…