Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज किया गया। उनकी सर्जरी सफल तरीके से हो गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। हालांकि, अभी भी उन्हें ICU में ही रखा गया है। आइए जानते हैं डॉक्टर्स ने एक्टर को लेकर क्या बोला है, वह कब डिस्चार्ज होगें?
सर्जरी के बाद खतरे से बाहर सैफ अली खान
लीलावती अस्पताल के सर्जन डॉ. नितिन एन डांगे ने सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्टर पर हुए जानलेवा हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल लाया गया, तो उनके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था। करीब ढाई घंटे तक उनकी सर्जरी चली, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
उन्होंने बताया कि हमले में चाकू का ढाई इंच लंबा शार्प टिप उनके शरीर के अंदर टूटकर रह गया था। हालांकि, सर्जरी के बाद अब सैफ पूरी तरह होश में हैं और ज्यादा टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि सैफ को न तो पैरालिसिस हुआ है और न ही कोई परमानेंट डैमेज हुआ है। वह पूरी तरह से सेफ हैं।
कितने जख्म की करनी पड़ी सर्जरी?
लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया से बात करते हुए एक्टर की हेल्थ अपडेट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सर्जरी के बाद उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में एक दिन के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि सैफ को हमले में दो गहरे घाव, दो इंटरमीडिएट चोटें और दो खरोंचें आई थीं। अभी तक की जांच के अनुसार, वह 100 प्रतिशत ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV कैमरे में हुआ कैद
कब हो सकते हैं डिस्चार्ज?
डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन उनकी हेल्थ को लेकर शुक्रवार को एक और अपडेट जारी किया जाएगा। फिलहाल एक्टर की सर्जरी के बाद उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर जानलेवा हमले के बाद करीना कपूर की इमोशनल अपील