Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर में चोरी के इरादे से घुसा था, जिसकी नौकरानी से बहस हो गई थी। उसके बाद सैफ की आरोपी से झड़प हो गईं और उसने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया। सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें: Love Island फेम एक्टर Paul Danan का निधन, 46 साल की उम्र में तोड़ा दम
आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने
सैफ अली खान पर उनके घर पर ही हमला करने वाली संदिग्ध आरोपी की तस्वीर सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि घर से भागते समय आरोपी CCTV कैमरे में कैद हुआ है, वो रात ढाई बजे के करीब करीना और सैफ के घर मे घुसा था। सामने आई तस्वीर में आरोपी सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि करीना कपूर और दोनों बच्चे हादसे के समय पर घर पर ही मौजूद थे।
Attack on actor #SaifAliKhan | A suspect in the attack on the actor, captured on CCTV camera. Details awaited. pic.twitter.com/0gUUVgQ9F0
— ANI (@ANI) January 16, 2025
CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी (Saif Ali Khan Knife Attack)
सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की तलाश जारी है, इस बीच उसकी एक फोटो सामने आई है। यह फोटो एक्टर की बिल्डिंग की है, जिसके CCTV कैमरे में आरोपी कैद हुआ है। सामने आई तस्वीर में समय दिखाई दे रहा है, ये फोटो रात 2 बजकर 33 मिनट और 56 सेकंड की है। सीढ़ियों से उतरते हुए हमलावर देखाई दे रहा है, जिसमें उसने अपनी पीठ पर एक बैग टांगा हुआ है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि इसी फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके घर का भी पता मिल गया है। वो अपने घर पर नहीं है, ऐसे में पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की 10 टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच की 8 टीमें भी सैफ अली खान के मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan अटैक केस पर आया DCP का बयान, बोले- 1 आरोपी की हुई पहचान…