Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack Case में मुंबई पुलिस की बड़ी चूक, पकड़ा गया शख्स गलत

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस से भारी चूक हो गई है। गलती से एक शख्स को हिरासत में लेने की वजह से उसकी लाइफ में कोहराम मच गया है। उसकी शादी के लिए रिश्ते आने रुक गए हैं। साथ ही नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।

Saif Ali Khan Attack Case
Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर हुए हमले की जांच के दौरान भारी गलती कर दी है। टीम ने कोलाबा निवासी आकाश कैलाश कनौजिया को संदिग्ध समझकर हिरासत में ले लिया। 18 जनवरी को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF ने उन्हें गिरफ्तार किया। उस दौरान वह मुंबई से छत्तीसगढ़ के नेहला अपनी बीमार दादी से मिलने जा रहा था। इस गलती की सजा आकाश को भुगतनी पड़ी, जहां उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और उनकी शादी भी टूट गई। मीडिया में उनकी फोटो टेलीकास्ट होने की वजह से उनकी इमेज पर काफी असर पड़ा है। इस इन्सीडेंट से उनकी पर्सनल लाइफ में कोहराम मच गया है।

गिरफ्तारी के बाद नौकरी और शादी टूटी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 18 जनवरी को हुई इस घटना के बाद आकाश कैलाश कनौजिया को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और उनकी शादी भी टूट गई। उनको हिरासत में लेने के बाद मीडिया में उनकी फोटो वायरल कर दी थीं। इसके बाद उनकी होने वाली दुल्हन के परिवार ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया। आकाश कनौजिया 17 जनवरी को अपनी बीमार दादी से मिलने और अपनी संभावित दुल्हन से मिलने के लिए ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहे थे। इसी दौरान, मुंबई पुलिस ने गलती से RPF को सचेत कर दिया, जिसके बाद उन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया।

The Kashmir Today - Actor Saif Ali Khan attack case: Picture of the suspect Akash Kanojia detained from Durg, Chhattisgarh in connection with actor Saif Ali Khan attack case Information about this

कैसे आए पुलिस के हिरासत में?

कनोजिया के गिरफ्तारी के बाद RPF ने उनकी फोटो के साथ पुलिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई थी जो टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके कारण उनके मालिक ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया और उनकी शादी भी टूट गई। आकाश कनौजिया मुंबई में एक टूर कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। 17 जनवरी को उन्हें मुंबई पुलिस से एक कॉल आया, जिसमें उनके बारे में पूछा गया। जब उन्होंने बताया कि वे घर पर हैं, तो कॉल अचानक कट गया। अगले दिन जब वे अपनी बहन से मिलने के लिए रेलवे स्टेशन निकले तो उन्हें दुर्ग में हिरासत में ले लिया गया।

Saif Ali Khan attack case: CCTVs, GPay, and cell data; how cops hunted down attacker

यह भी पढ़ें:  Karan Veer Mehra को पार्टी में न बुलाने की सामने आई वजह, जानें विवियन की पत्नी ने क्या कहा

 न्याय की मांग

इस घटना के बाद आकाश कनौजिया को काफी मेंटल स्ट्रेस झेलना पड़ा जिसकी वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ा है। इसके साथ ही उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर काफी प्रभाव पड़ा है। अब वे इस अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि पुलिस अपनी गलती के लिए कैसे माफी मांगती है। इस मामले में आगे की जांच जारी है देखना होगा कि आने वाले नतीजे क्या होते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की आवाज के पीछे कौन? रजत दलाल के फैंस से मिल रहीं धमकियों पर तोड़ी चुप्पी

First published on: Jan 27, 2025 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.