TV Actresses Earning More Than Their Husband: टीवी की दुनिया में ऐसी कई हसीनाएं हैं,जो अपने पति से ज्यादा पॉपुलर हैं। टीवी की यह एक्ट्रेस के मामले में अपने पति से आगे हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है। छोटे पर्दे की ये कुछ हसीनाएं स्टारडम के मामले में अपने पति को पछाड़ दिया है और उसके साथ ही वो कमाई में मामले में भी आगे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह, रूबिना दिलेक, दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी और सरगुन मेहता का नाम इस लिस्ट में शामिल है। जहां रूबिना के पति अभिनव लंबे समय से टीवी से दूर हैं, तो दिव्यांका के पति विवेक दहिया भी पिछले काफी टाइम से टीवी शो में नहीं दिखे हैं। इनके अलावा सरगुन मेहता पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है और और प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जबकि रवि सिर्फ कुछ ही सीरीज और शोज में नजर आते हैं। हालांकि सरगुन और वो साथ में प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर ट्रेंड हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, 1 ने तो 2 दिन में ही काटा गदर