Tuesday, 16 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

रणवीर सिंह की मिमिक्री पर ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी का आया रिएक्शन, बोले- स्टेज पर देवता की नकल…

Rishab Shetty reaction: 'कांतारा चैप्टर 1' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि फिल्म के देवता को लेकर रणवीर सिंह की मिमिक्री का मामला काफी चर्चाओं में रहा. हालांकि रणवीर ने इसको लेकर माफी भी मांग ली थी. वहीं अब इस मामले पर ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है.

Rishab Shetty reaction to kantara devta mimicry

Rishab Shetty kantara chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया था. फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. फिल्म की हर जगह जमकर तारीफ हुई. हालांकि फिल्म को लेकर हाल ही में एक विवाद हुआ, जो काफी चर्चाओं में रहा था. दरअसल एक इवेंट के दौरान हाल ही में रणवीर सिंह ने कांतारा के दैव्य की स्टेज पर नकल उतारी थी. इसके बाद रणवीर को लोगों ने काफी ट्रोल किया. जहां ट्रोलिंग के बाद रणवीर सिंह ने इस बात को लेकर माफी भी मांग ली थी. वहीं अब इसको लेकर ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं कंट्रोवर्सी पर क्या बोले ऋषभ शेट्टी…

क्या बोले ऋषभ शेट्टी?

बिहाइंडवुड्स इन चेन्नई इवेंट के दौरान फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, “इस तरह की फिल्म बनाने में रिस्क होता है. जो हमारा कल्चर और ट्रेडिशन है वो पॉप कल्चर न लगे.” उन्होंने कहा कि जब वो इस करेक्टर को कर रहे थे तो उससे पहले उन्होंने बतौर फिल्ममेकर कई बड़े लोगों से सलाह ली और उसके बाद बहुत ही रिस्पेक्ट के साथ इस रोल को निभाया. उन्होंने यह भी कहा, “फिल्म रिलीज के बाद जब लोग स्टेज पर देवता की नकल करते हैं तो मैं काफी अनकंफर्टेबिल हो जाता हूं.” ऋषभ शेट्टी ने बताया कि दैवीय तत्व काफी संवेदनशील और पवित्र है. उन्होंने इस तरह के मामलों पर कहा, “मैं जहां भी जाता हूं तो लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि इसे स्टेज परफॉर्म न करें और नकल न उतारें. मैं इससे इमोशनली कनेक्टिड हूं.

रिएक्शन में दिखा रणवीर की तरफ इशारा

कांतारा के देवता की नकल उतारने को लेकर ऋषभ शेट्टी का बयान सामने आया है. हालांकि उन्होंने अपने बयान में रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने कहा कि लोग स्टेज पर देवता की नकल करते हैं तो मैं काफी अनकंफर्टेबिल हो जाता हूं, उससे ऐसा ही लगा कि वो रणवीर सिंह की बात कर रहे थे.

रणवीर मांग चुके हैं माफी

मिमिक्री को लेकर जब रणवीर सिंह ट्रोल हुए तो उन्होंने इस बात के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जहा पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मेरा मकसद सिर्फ ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की तारीफ करना था. मैंने हमेशा हर कल्चर, ट्रे़डिशन और विश्वास की रिस्पेक्ट की है. अगर मैंने कभी किसी के सेंटिमेंट्स का मजाक उड़ाया हो तो मैं माफी मांगता हूं.” रणवीर का माफी के बाद मामला काफी हद तक शांत हो गया.

First published on: Dec 16, 2025 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.