---विज्ञापन---

क्या सिंगर की वजह से टूटी Iraivan एक्टर की 15 साल की शादी? पत्नी आरती का फूटा गुस्सा

रवि मोहन और उनकी वाइफ आरती का तलाक इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं। मगर अब एक्टर के सभी आरोपों पर उनकी पत्नी आरती ने पलटवार किया है।

ravi mohan
ravi mohan

Arti Ravi: तमिल एक्टर रवि मोहन और उनकी वाइफ आरती का तलाक इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कपल ने पिछले साल ही अपने अलग होने का ऐलान किया है और फिलहाल कपल के तलाक की प्रक्रिया चल रही है। मगर इस आरती और रवि दोनों एक-दूसरे पर गंभीर इल्जाम लगा रहे हैं। जहां रवि ने आरती पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। अब एक्टर के आरोपों पर उनकी पत्नी का पलटवार आया है और उन्होंने अपनी शादी टूटने की वजह ‘तीसरे शख्स’ को बताया है। रवि मोहन का नाम सिंगर के साथ जुड़ रहा है, जिनके साथ हाल ही में उनकी सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थीं।

यह भी पढ़ें: 47 साल की उम्र में दूल्हा बनेंगे एक्टर विशाल कृष्णा, 12 साल छोटी ये हसीना बनेगी दुल्हन?

तीसरे शख्स को बताया तलाक का जिम्मेदार

आरती ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट किया है, जिसमें एक्टर रवि मोहन से अपनी शादी टूटने की वजह तीसरे शख्स को बताया है। आरती ने नोट में लिखा, ‘नाटक के बजाय गरिमा को चुनने वालों के लिए बहुत कम जगह है। हाल ही में हुई जोड़-तोड़ ने मुझे आखिरी बार बोलने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा। सच को हमेशा के लिए कहा जाना चाहिए। पैसा, शक्ति, हस्तक्षेप या नियंत्रण – इनमें से कोई भी कारण नहीं है जिससे हमारी शादी को नुकसान पहुंचता है। हमारी शादी में एक तीसरा व्यक्ति है। जो हमें तोड़ता है वह हमारे बीच की कोई चीज नहीं है , यह कोई बाहरी व्यक्ति है।’ भले ही आरती ने अपनी पोस्ट में सिंगर का नाम साफ तौर पर नहीं लिखा है, लेकिन उनका इशारा सब लोग समझ गए हैं।

क्या सिंगर की वजह से टूटा रिश्ता

आरती ने अपने पोस्ट में आगे साफ शब्दों में लिखा है कि रवि की लाइफ में सिंगर केनिशा फ्रांसिस के आने की वजह से ही उनकी शादी में दिक्कत आई है। आरती ने कहा, ‘आपके जीवन का प्रकाश हमारे जीवन में केवल अंधकार ही लाता है। यही सच है। यह व्यक्ति पहले से ही तस्वीर में था – तलाक के कागजात दाखिल होने से बहुत पहले। यह अनुमान नहीं है। मेरे पास सबूत है। मुझे एक नियंत्रित पत्नी कहा जाता है। लेकिन अगर अपने पति की देखभाल करना, उन्हें हानिकारक आदतों और पैटर्न से बचाना जो हमारे घर की स्थिरता को खतरे में डालते हैं – मुझे नियंत्रित बनाता है, तो ऐसा ही हो। कोई भी प्यार करने वाली पत्नी अपने पति की भलाई और स्वास्थ्य के लिए ऐसा ही करती।’

एक्टर के दावे को किया खारिज

आरती ने आगे एक्टर के दावों को खारिज करते हुए लिखा, ‘नंगे पैर घर से निकले,अपने सामान और गरिमा से वंचित? सच? वह ब्रांडेड स्नीकर्स में, पूरी तरह से कपड़े पहने, अपने बटुए और रेंज तक पहुंच के साथ-साथ ही हर उस अन्य सामान के साथ जो वह ले जाना चाहता था। उसे निर्वासित नहीं किया गया था। वह बाहर निकला-शांति से, होशपूर्वक,और एक योजना के साथ। अगर वह वास्तव में मेरे ‘चंगुल’ से बच गया था, तो मैं केवल यही चाहती हूं कि वह सीधे अपने कथित अलग माता-पिता के घर चला गया होता। इसके बजाय, उसने एक ऐसे दरवाजे पर दस्तक दी जिसने और अधिक नुकसान पहुंचाया।’

दुर्व्यवहार के इल्जामों पर क्या बोलीं आरती

आरती ने आगे लिखा, ‘वो दुर्व्यवहार और अलगाव का दावा करता है? फिर इतने सालों तक जाने का इंतजार क्यों किया? अगर माहौल रहने लायक नहीं था तो सालगिरह क्यों मनाएं, परिवार के साथ छुट्टियां क्यों मनाएं और एक साथ जीवन क्यों जिएं? एक आदमी जिसके पास हर संसाधन था, वह तब तक वहीं रहा जब तक उसका सामना नहीं हुआ। यही वह क्षण था जब उसने चलने का फैसला किया, डर की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि रहस्य अब सुरक्षित नहीं था।’

यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 सीरीज, एक में दिखेगा आतंकवाद का खौफनाक चेहरा

First published on: May 20, 2025 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.