Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ बनेगा ये एक्टर, रिवील की बिहाइंड द सीन्स स्टोरी

Ranbir kapoor Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। नितेश तिवारी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में लक्ष्मण के रोल को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है कि फिल्म में यह किरदार आखिर कौन निभाने वाला है।

Ramayana
Ramayana

Ranbir kapoor Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। नितेश तिवारी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में लक्ष्मण के रोल को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है कि फिल्म में यह किरदार आखिर कौन निभाने वाला है। इस रोल के लि कई बड़े एक्टर्स को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन टीवी के ‘जमाई राजा’ ने सबको पीछे छोड़ ये रोल हासिल कर लिया है। टीवी एक्टर ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वो ही आगामी फिल्म ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर के सेट पर बिहेव को लेकर भी एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है और बिहाइंड द सीन्स स्टोरी बताई है।

‘लक्ष्मण’ बने ‘जमाई राजा’ 

पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि रणबीर कपूर की रामायण में उनके छोटे भाई लक्ष्मण का रोल टीवी एक्टर रवि दुबे निभाने वाले हैं, लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब कनेक्ट साइन से स्पेशल बातचीत में एक्टर रवि दबे ने बड़ा खुलासा कर दिया है। रवि ने कहा, ‘मैं फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहा हूं, मेकर्स ने मुझे इस बात का खुलासा करने की इजाजत दे दी है।’

यह भी पढे़ें: आते ही छा गई Pushpa 2, रिलीज होते ही कुछ घंटों में कमाए इतने करोड़

मेकर्स के प्लान पर बोले रवि (Ranbir kapoor Ramayana)

इस दौरान रवि दुबे ने यह भी बताया कि आखिर अब तक क्यों उन्होंने इस बड़ी खबर को अपने फैंस से छुपा कर रखा था। इस पर एक्टर बोले, उन्होंने अभी तक इस बारे में बात नहीं की थी, क्योंकि वो मेकर्स नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी का कास्ट रिवील करने का प्लान खराब नहीं करना चाहता था।

रणबीर संग काम करने का अनुभव 

रणबीर कपूर के साथ रवि दुबे पहली बार ‘रामायण’ में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं, ऐसे में मेगा स्टार के साथ काम करने के एक्सपीरिंयस पर रवि ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘वो मेरे बड़े भाई के जैसे हैं, वो सब लोगों से गर्मजोशी से मिलते हैं, वो बहुत दयालु और प्रोफेशनल शख्स हैं।

रवि ने बताई बिहाइंड द सीन्स स्टोरी

टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रवि दुबे ने ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए रिवील किया है कि वो बिहाइंड द सीन्स बहुत मेहनत करते हैं। सीने से पहले रणबीर कपूर को ऐसे कड़ी मेहनत करते देखना नॉर्मल होता है।

यह भी पढे़ें: बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 ने तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, आज इतने करोड़ की उम्मीद

First published on: Dec 05, 2024 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.