Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उनके रिटायरमेंट की घोषणा ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। विराट के संन्यास के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक खास पोस्ट शेयर किया था। सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी विराट के टेस्ट से संन्यास लेने से काफी भावुक हो गए हैं और रिएक्शन इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। रणवीर सिंह से लेकर नेहा धुपिया ने सोशल मीडिया पर विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है।
यह भी पढे़ं: रिलीज से पहले Bhool Chuk Maaf ने 9 फिल्मों को छोड़ा पीछे, इस मामले में बनीं नंबर 1
विक्की कौशल
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘आपने इसे अपने तरीके से किया और इस तरीके को वाकई याद किया जाएगा। एक अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और यादों के लिए धन्यवाद चैंप! हैशटैग विराट कोहली।’
रणवीर सिंह
विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट रिटायरमेंट पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है। रणवीर सिंह ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘एक अरब में एक! अच्छा करो, किंग।’
नेहा धुपिया
नेहा धुपिया ने भी इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर रिएक्शन देते हुए स्टोरी लगाई है। नेहा ने स्टोरी में लिखा, द किंग रिटायर और विराट की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यह व्यक्तिगत क्यों लगता है?’
सुनील शेट्टी
केएल राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी ने भी विराट के लिए इंस्टा स्टोरी लगाई है और उनके टेस्ट से संन्यास पर कहा, ‘विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आपने इसे जिया है। आपने इसका सम्मान किया। आपने अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया। सैल्यूट चैंपियन। लाल गेंद तो अब आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत…’
अंगद बेदी
अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘मेरे भाई, तुम अच्छे से जाओ और यादों के लिए शुक्रिया.. आंसू.. तुमने जो पसीना बहाया है और खून बहाया है.. 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते हुए देखना चाहता था.. टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते हुए मेरा गला भर आया है.. लेकिन तुमने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किसी के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा। भगवान राजा को आशीर्वाद दें @virat.kohli .मेरे चीकू स्वस्थ रहो.. परिवार को प्यार। वाहेगुरु चारदीकला विच राखे हमेशा प्यार और प्रार्थना अंगद बेदी।’
यह भी पढ़ें: ‘वे आंसू याद रहेंगे…’ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा