Dhurandhar Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने फर्स्ट लुक टीजर वीडियो रिलीज किया था। अब फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अपडेट आया है कि ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ट्रेलर का रन टाइम भी फाइनल हो गया है कि ये ऑडियंस को कितने मिनट तक एंटरटेन करेगा।
इतने मिनट का होगा रन टाइम
आज 22 अगस्त को CBFC ने रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को हरी झंडी दिखाते हुए सर्टिफिकेट दे दिया है। सिनेमा गवर्निंग बोर्ड ने ट्रेलर को यू/ए रेटिंग के साथ पास किया है। CBFC की वेबसाइट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ के ट्रेलर का रन टाइम 2 मिनट 42 सेकंड का होगा।
ट्रेलर रिलीज पर क्या है अपडेट?
फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को मंजूरी मिलने के बाद मेकर्स के लिए इसे रिलीज करने का रास्ता अब साफ हो चुका है। हालांकि ट्रेलर रिलीज की डेट अभी तक कंफर्म नहीं की गई है। ऐसे में देखना होगा कि मेकर्स फिल्म का ट्रेलर कब तक रिलीज करते हैं? वैसे आपको बता दें कि ‘धुरंधर’ की रिलीज में फिलहाल अभी 3 मिनट का समय बाकी है। ये फिल्म 5 दिसंबर को थिएटरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar के 120 क्रू मेंबर्स की अब कैसी है हालत? सेट पर क्यों थी अस्पताल जाने की नौबत
फिल्म धुरंधर के बारे में
जाहिर है कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले आदित्य धर अपनी नई स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह नजर आएंगे। संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में हैं। वहीं सारा अर्जुन फीमेल लीड के तौर पर रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्म असली घटना पर बेस्ड होगी।