Ranbir Kapoor’s Niece Video: आदर जैन और आलेखा आडवाणी शादी के बधंन में बंध गए हैं, कपल ने कल हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। कपल की शादी में कपूर खानदान के साथ-साथ तमाम फिल्म स्टार्स ने चार चांद लगाए। रणबीर कपूर, करिश्मा, करीना, आलिया से लेकर रिद्धिमा और नीतू कपूर ने अपने लुक्स से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मगर इन सबके अलावा एक इस कपूर खानदान की एक लाडली ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उसके उदास चेहरे को देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nargis Fakhri का कश्मीरी पति कौन? सीक्रेट शादी के बाद पहली तस्वीर खुद की रिवील
रणबीर कपूर की भांजी दिखी उदास
आदर और आलेखा की शादी में तमाम स्टार्स आए थे, जिनके लुक्स के सोशल मीडिया पर चर्चा भी हो रही है। मगर कपूर परिवार की लाडली समारा साहनी ने इस दौरान अपनी मां रिद्धिमा और नानी नीतू के साथ एंट्री मारी थी, जहां पैपराजी के सामने पोज देते हुए भी समारा के चेहरे पर स्माइल नदारत दिखी। हर वक्त हंसती-मुस्कुराती दिखने वाली समारा कल काफी उदास नजर आईं, उनकी उदासी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
रणबीर कपूर की भांजी समारा के वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जबरदस्ती शादी में ले आए समारा को’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘सो के उठी है क्या?’, तीसरे यूजर ने कहा, ‘थप्पड़ मारकर स्टेज पर लेकर आए हैं।’ एक और यूजर ने कहा, ‘लड़की का मूड ऑफ क्यों है।’, और यूजर ने लिखा, ‘किसी को जबरदस्ती साड़ी पहनाकर नहीं लाना चाहिए, बेचारी बच्ची कितनी उदास लग रही है।’
कपूर परिवार ने बटोरी लाइमलाइट
आदर जैन और आलेखा आडवाणी की वेडिंग सेरेमनी में करीना कपूर लाल रंग की साड़ी में बेहद हसीन लग रही थीं। उनके साथ सैफ अली खान ब्लैक शेरवानी में पहुंचे। रणबीर कपूर ने जहां ओलिव ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी, तो उनकी वाइफ आलिया भट्ट पिंक कलर की साड़ी में आईं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra ने खरीदी नई कार, वीडियो कॉल पर किसे दिखाई पूजा?