Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 फाइनली अनाउंस हो चुका है। शो का LOGO वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसी के साथ शो से जुड़े कई सारे अपडेट भी जारी कर दिए गए हैं। अब तक कई सारे सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं। आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे जिन्होंने बिग बॉस 19 के ऑफर को ठुकरा दिया है। आइए जानते हैं उनके नाम…
जरीन खान
सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जरीन खान को बिग बॉस 19 अप्रोच किया गया था। अब खबर है कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। एक्ट्रेस ने बताया था कि जिम्मेदारियों के चलते वह कई महीने तक घर से दूर नहीं रह सकती हैं।
राम कपूर
टीवी के पॉपुलर एक्टर राम कपूर को बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया था। एक्टर ने इस ऑफर को ठेंगा दिखा दिया है। राम का कहना है कि अगर उन्हें 20 करोड़ भी दिए जाएं तब भी वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की कंफर्म लिस्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस? जानें और कौन-कौन बन सकते हैं शो का हिस्सा
अंशुला कपूर
अंशुला कपूर को हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में देखा गया था। वह भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने के मूड में नहीं हैं। अंशुला का कहना है कि वह बिग बॉस के लिए अभी मेंटली प्रिपेयर नहीं हैं।
जन्नत जुबैर
काफी वक्त से चर्चा है कि जन्नत जुबैर बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं। वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आ सकती हैं। इस बीच ये अपडेट है कि जन्नत ने बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। इसी वजह फैसल शेख को माना जा रहा है, जो शो का हिस्सा बन सकते हैं।
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने शो को बड़ी ही विनम्रता के साथ मना कर दिया है।
पूरव झा
करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आ चुके यूट्यूबर पूरव झा भी बिग बॉस 19 में शामिल होने के रूमर्स को ठुकरा चुके हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह शो का हिस्सा बन सकते हैं।
खान सर
बिहार के फेमस टीचर खान सर कुछ वक्त पहले अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थे। उन्हें कई बार बिग बॉस का ऑफर दिया जा चुका है लेकिन वह हर बार शो को रिजेक्ट करते आए हैं